45 दिन में टमाटर बेचकर इस किसान ने कमाया 4 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम 

मुंबई- आंध्रप्रदेश के मुरली छोटे बच्‍चे थे तो उनके क‍िसान पिता एक बार 50,000 रुपये घर ले आए थे। जो कि टमाटर की फसल बेचकर हुई कमाई थी। उस पैसे को अलमारी में सुरक्षित रूप से रखने के बाद पूरा परिवार रोजाना फर्नीचर के उस जगह की पूजा करता था। तब मुरली को यह नहीं पता था कि वही फसल एक दिन उन्‍हें एक महीने से कुछ अधिक समय में करोड़ों की कमाई कराएगी। इसके बाद वह करोड़पत‍ि बन जाएंगे।  

दरअसल हाल के दिनों में टमाटर की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। ऐसे में आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के 48 साल के किसान मुरली ने टमाटर बेचकर बड़ी कमाई की है। उन्‍होंने केवल डेढ़ महीने के भीतर 4 करोड़ रुपये की कमाई की है। जो क‍ि दशकों पहले परिवार की अलमारी में रखे 50,000 रुपये को बौना बना दिया है। 

मुरली ने कहा क‍ि हालांकि वह पिछले आठ सालों से टमाटर की खेती कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी इस सब्जी से इतनी बड़ी कमाई नहीं की है। मुरली बताते हैं क‍ि वह कोलार में अपने टमाटर बेचने के लिए 130 किमी से अधिक की यात्रा सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यहां एपीएमसी यार्ड अच्छी कीमत देता है। 

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के करकमंडला गांव में रहने वाले मुरली का संयुक्त परिवार है। उनको 12 एकड़ जमीन विरासत में मिली थी, जबकि उन्होंने कुछ साल पहले और 10 एकड़ जमीन खरीदी थी। दरअसल पिछले साल जुलाई में टमाटर की कीमतों में गिरावट के कारण उनके परिवार को भारी नुकसान हुआ था। उन पर 1.5 करोड़ रुपये का कर्ज था। ज‍िसे उन्होंने बीज, खाद, मजदूरी, ट्रांसपोर्ट और अन्य चीजों पर खर्च क‍िया था। उनके गांव में बार-बार बिजली कटौती के कारण खराब पैदावार ने उनके दुख को और बढ़ा दिया था। 

मुरली बताते हैं क‍ि इस बार बिजली की हालत में बदलाव आया है और उनकी किस्मत भी बदल गई है। उन्होंने कहा कि इस साल फसल अच्छी गुणवत्ता वाली है और अब तक 35 कटाई हो चुकी है। 15-20 फसलें और कटने की संभावना है। मुरली का बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और बेटी मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। मुरली ने कहा कि अपना सारा कर्ज चुकाने के बाद भी वह 45 दिनों में 2 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *