टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ आ सकता है सितंबर में, 268 रुपये हो सकता है दाम
मुंबई- करीब दो दशकों बाद टाटा ग्रुप का कोई आईपीओ आ रहा है। यह टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ है। टाटा ग्रुप को सेबी से इस आईपीओ को लॉन्च करने के लिए मंजूरी मिल गई है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है। जानकारों का मानना है कि आईपीओ में शेयर की कीमत 268 रुपये प्रति शेयर रखी जा सकती है। अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयर ने डेब्यू कर दिया है। ग्रे मार्केट में शनिवार को टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर 100 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे थे।
टाटा ग्रुप ने अभी तक टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ की डेट और प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है। लेकिन ये शेयर अनलिस्टेड मार्केट में उपलब्ध हैं। बाजार के जानकारों के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर पर शनिवार को ग्रे मार्केट प्रीमियम 100 रुपये चल रहा था। यह बीते वीकेंड को 84 रुपये था। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ पर बुलिश है।
टाटा टेक्नोलॉजीज ने 3,983 करोड़ का टीटीएम रेवेन्यू और 513 करोड़ का टीटीएम नेट प्रोफिट दर्ज किया है। इस तरह से टीटीएम ईपीएस 12.65 रुपये रहा। टाटा टेक्नोलॉजी की तुलना Cyient से कर सकते हैं। दोनों कंपनियां समान बिजनस में है और टीटीएम रेवेन्यू 6016 करोड़ है। साइएंट 46.52 रुपये के 23.5x TTM EPS पर ट्रेड कर रहा है। टाटा टेक्नोलॉजीज की वैल्यू 10 फीसदी डिस्काउंट पर की गई है। इससे टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर की कीमत 268 रुपये निकलकर आती है। इस तरह टाटा टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप 10,852 करोड़ रुपये का रह सकता है।’
पहले तो टाटा टेक्नोलॉजीज की आईपीओ डिटेल्स की घोषणा का इंतजार है। इस पूरी प्रक्रिया में एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा। ऐसे में अगस्त के आखिर से सितंबर के मध्य तक टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ खुल सकता है।’ टाटा टेक्नोलॉजीज ने 9 मार्च 2023 को आईपीओ के लिए सेबी को आवेदन भेजा था। कंपनी की योजना आईपीओ में 9.571 करोड़ शेयर बेचने की है। यह इसके पेड-अप शेयर कैपिटल का 23.6 फीसदी है।