मुकेश अंबानी की एंटीलिया के बाद मुंबई का सबसे महंगा घर, 6000 करोड़ दाम 

मुंबई- मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया एशिया का सबसे महंगा घर है। यह मुंबई में बना हुआ है, जहां मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। एंटीलिया की कीमत 12 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है। 

मुकेश अंबानी के एंटीलिया के बाद 6000 करोड़ रुपये के भारतीय बिजनेसमैन के पास घर है। यह बिजनेसमैन कोई और नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े सूटिंग फैब्रिक निर्माता रेमंड ग्रुप के अध्यक्ष और एमडी गौतम सिंघानिया हैं। इन्‍होंने अपनी मेहनत से रेमंड ग्रुप को भारत और विदेशों में एक प्रमुख समूह बना दिया है। ये एक समृद्ध जीवन शैली जीते हैं और मुंबई में जेके हाउस नामक एक भव्‍य संपत्ति के मालिक हैं। 

गौतम सिंघानिया का जन्म 9 सितंबर, 1965 को एक मारवाड़ी व्यवसायी परिवार में हुआ था। इस व्यवसायिक वंशज को अक्सर “बॉलीगार्च” या करोड़पति कहा जाता है। गौतम के स्वामित्व वाली जेके हाउस दूसरी सबसे ऊंची और महंगी संपत्ति है, जिसकी कीमत 6000 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह मुकेश और नीता अंबानी की एंटीलिया के बाद दूसरे स्थान पर है, जिसकी कीमत 12000 करोड़ रुपये है। 

यह भव्य संपत्ति मुंबई में स्थित है और 16,000 वर्ग फुट में फैली हुई है और 30 मंजिला इमारत है। इसमें एक स्‍पा, हेलीपैड और दो पूल है। द न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट के मुताबिक, इस इमारत में एक प्राइवेट लाइब्रेरी है, जो परिवार की सदियों पुरानी कपडा व्‍यवसाय को प्रदर्शित करता है। इनके पास शानदार कारों कार का कलेक्‍शन भी है। 

कार को रखने के लिए पांच मंजिला इमारत भी है। लेम्बोर्गिनी गैलार्डो एलपी570 सुपरलेगेरा, लोटस एलिस कन्वर्टिबल, निसान स्काईलाइन जीटीआर, होंडा एस2000, फेरारी 458 इटालिया और ऑडी क्यू7  समेत कई अन्य शामिल हैं। इसके अलावा, गौतम सिंघानिया के पास 10-बर्थ नौका, नाव और अन्‍य महंगी चीजों की लिस्‍ट है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *