मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा करेंगे दान

मुंबई- मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOSFL) के दोनों प्रमोटरों मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने अपने 5-5 फीसदी इक्विटी शेयर दान करने का फैसला किया है। यह कंपनी की कुल इक्विटी शेयर का 10 फीसदी होगा। मोतीलाल ओसवाल 73,97,556 इक्विटी शेयर दान करेंगे। वहीं, रामदेव अग्रवाल भी 73,97,556 शेयर डोनेट करेंगे।  

MOSFL ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि दान की पूरी राशि अगले 10 वर्षों या उससे पहले खर्च की जाएगी। 27 जुलाई को कंपनी के शेयर के बंद भाव के अनुसार इन शेयर्स की कुल कीमत 1210.24 करोड़ रुपये थी। 

इस घोषणा के साथ मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने वॉरेन बफेट के कदम पर चलने का फैसला किया है। इससे पहले, वॉरेन बफेट ने पांच फाउंडेशनों को फिर से दान दिया था, जिससे उनका कुल धर्मार्थ दान 50 अरब डॉलर से अधिक हो गया था, जो 2006 में उनकी कुल संपत्ति से काफी अधिक था। 

पश्चिम राजस्थान के एक गांव के मूल निवासी मोतीलाल ओसवाल कच्ची छत के नीचे लालटेन में पढ़ाई कर आगे बढ़े। बाद में मुंबई आकर उन्होंने कड़े संघर्षों के बीच सीए की उच्च शिक्षा हासिल की। मोतीलाल ने अपने दोस्त रामदेव अग्रवाल के साथ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की स्थापना की। ‘नॉलेज फर्स्ट’ की थीम को हमेशा आगे रखने वाले मोतीलाल ने किसानों को शिक्षित कर उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र में ‘क्रिशकुल’ की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

मोतीलाल ओसवाल कहते हैं, ‘जिन स्कूल और कॉलेज में मैंने पढ़ाई की और जिस हॉस्टल में रहा, उन्हें कितने ही दानदाताओं ने बनाया होगा। मेरी सफलता में सबका आशीर्वाद शामिल है। मैं इसके लिए कृतज्ञ हूं। यह मेरा सोसायटी को वापस करने का विनम्र प्रयास है।’ वहीं, रामदेव अग्रवाल ने कहा, ‘देने में जो आनंद है, उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मैं तो अभी देना सीख रहा हूं। यह शेयर इक्विटी आगे जाकर खूब बढ़ेगी और यह सिलसिला जारी रहेगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *