जील का आईपीओ, 103 रुपये के भाव पर एक अगस्त तक लगा सकते हैं दांव
मुंबई- एयर कार्गो लॉजिस्टिक्स उद्योग में लीडिंग कंपनी, जील ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड (ZGSL) का आईपीओ कल सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। आईपीओ, जिसकी फिक्स प्राइस 103 प्रति शेयर है, का लक्ष्य एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 1200 शेयरों के बाजार लॉट के साथ 36.46 करोड़ रुपये जुटाने का है।
ZGSL के 36.46 करोड़ रुपये के इस इश्यू में निवेशक 1 अगस्त तक ही बोली लगा सकते हैं। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त तक फाइनल होगा। विश्लेषकों का मानना है कि ग्रे मार्केट के संकेतों के बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेटल्स के आधार पर इन्वेस्टमेंट का फैसला लेना चाहिए। कंपनी के इश्यू के लिए स्काईलाईन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।
जील के लिए अलॉटमेंट को अंतिम रूप देने की तारीख 4 अगस्त निर्धारित की गई है। गैर-आवंटियों के लिए रिफंड 7 अगस्त को शुरू होने की संभावना है, जबकि आवंटियों के लिए डीमैट ट्रांसफर एक दिन बाद 8 अगस्त को होने की उम्मीद है।
जील ग्लोबल की दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख स्थानों में उपस्थिति है। ये कंपनी एयर कार्गो इंडस्ट्री में लॉजिस्टिक से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। । इसका काम कार्गो कैरियर सर्विस और पैसेंजर कैरियर सर्विस में है। ZGSL भारत, चीन, मध्य पूर्व, श्रीलंका, सिंगापुर और मलेशिया में अपने ग्राहकों को सेवाएँ प्रदान करता है।
बता दें कि कंपनी का मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020 में इसे 1.34 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं, अगले वित्त वर्ष 2021 में इसका मुनाफा बढ़कर 1.70 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 5.24 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक 8.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।