आईओसी ने 10 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, महंगा तेल बेच कमाया 13,750 करोड़ लाभ
मुंबई- पिछले हफ्ते बीपीसीएल के महंगा तेल बेचकर 10,644 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमाने के बाद अब इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने भी जबरदस्त कमाई की है। इसने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अप्रैल-जून तिमाही में 13,750 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। एक साल पहले कंपनी को 1,992 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जनवरी-मार्च, 2013 में इसे 14,513 करोड़ का फायदा हुआ था।
कंपनी ने बताया कि उसे प्रति शेयर 9.98 रुपये का लाभ हुआ है। मार्च तिमाही में 10,058 करोड़ की तुलना में इसका लाभ 37 फीसदी अधिक है। पिछले साल अप्रैल से घरेलू बाजार में तेल की कीमतें स्थिर होने के कारण तेल कंपनियां जमकर फायदा कमा रही हैँ। जबकि तब से लेकर अब तक कच्चा तेल 139 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 75-80 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। आईओसी का कुल राजस्व 2.21 लाख करोड़ रुपये रहा है।
बैंक ऑफ इंडिया को 1,551 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में 561 करोड़ की तुलना में यह करीब तीन गुना अधिक है। बैंक का सकल एनपीए गटकर 6.67 फीसदी और शुद्ध एनपीए घटकर 1.65 फीसदी रहा है।
एसबीआई कार्ड को जून तिमाही में 593 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। एक साल पहले 627 करोड़ की तुलना में यह 5 फीसदी कम है। कुल आय 4,046 करोड़ रही है। सकल एनपीए 2.41 फीसदी व शुद्ध एनपीए 0.89 फीसदी रहा है।
यूको बैंक को जून तिमाही में 223 करोड़ का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले के 124 करोड़ की तुलना में यह 80 फीसदी अधिक है। बैंक की कुल आय 5,857 करोड़ रही है। सकल एनपीए 4.48 फीसदी और शुद्ध एनपीए 1.18 फीसदी रहा है।
मैरिको को जून तिमाही में 436 करोड़ का फायदा हुआ है। एक साल पहले के 377 करोड़ की तुलना में यह 15.6 फीसदी अधिक है। कंपनी ने बताया कि इसका राजस्व घटकर 2,477 करोड़ रुपये रहा है।