आईपीओ से मिल रहा है निवेशकों को जबरदस्त फायदा, देखिए किसने दिया लाभ 

मुंबई- बाजार में तेजी के साथ आईपीओ के बाजार में भी सरगर्मियां लौट आई हैं और लिस्ट हो रहे इश्यू अच्छा परफॉर्म भी कर रहे हैं। हालांकि अभी भी ऐसे कई आईपीओ हैं, जिनको लिस्ट हुए महीनों बीत जाने के बाद भी उनके इन्वेस्टर घाटे में हैं। 

हाल-फिलहाल की बात करें तो अभी यथार्थ हॉस्पिटल का इश्यू कल ही क्लोज हुआ है, जिसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। उससे पहले नेटवेब टेक्नोलॉजीज की बंपर 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई। आइडिया फॉर्ज टेक्नोलॉजी और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर भी आईपीओ के बाद 50-50 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुए। 

कम से कम 8 ऐसे आईपीओ हैं, जिनकी लिस्टिंग जनवरी 2022 से अब तक हुई है, और उनके भाव अभी भी इश्यू प्राइस को पार नहीं कर पाए हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम तो सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का है। इसका इश्यू प्राइस 949 रुपये था और घाटे के साथ 867.20 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई थी। अभी यह 630 रुपये के आस-पास है। इस तरह साल भर से ज्यादा बीत जाने के बाद भी एलआईसी के निवेशक करीब 33 फीसदी के घाटे में हैं। यह शेयर बाजार में मई 2022 में लिस्ट हुआ था। 

एलआईसी की तरह ही डेल्हीवरी भी करीब 17 फीसदी के घाटे में चल रहा है. मई 2022 में ही लिस्ट होने वाला यह शेयर 487 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले अभी 400 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान में एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज के निवेशक हैं, जो जनवरी 2022 के दौरान लिस्टिंग के समय के भाव से अभी करीब 70 फीसदी डाउन चल रहा है। 

अप्रैल 2022 में लिस्ट होने वाले शेयर उमा एक्सपोर्ट्स और उदय शिवकुमार इंफ्रा अभी लिस्टिंग प्राइस की तुलना में क्रमश: 16 फीसदी और 15 फीसदी के घाटे में हैं। वहीं एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर अभी लिस्टिंग प्राइस से करीब 40 फीसदी और धर्मज कॉर्प गार्ड के शेयर करीब 28 फीसदी के घाटे में चल रहे हैं. ये दोनों शेयर पिछले साल दिसंबर में लिस्ट हुए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *