एपल के मालिक टिम कुक को बैंक ने नहीं दिया क्रेडिट कार्ड, यह है प्रमुख कारण 

मुंबई- अमेरिका में क्रेडिट कार्ड की पैठ बहुत ज्यादा है, लेकिन इसके बाद भी एप्पल के सीईओ टिम कुक को बैंक ने क्रेडिट कार्ड देने से मना कर दिया था। 

दी इंफॉर्मेशन में छपी एक रिपोर्ट में मामले से जुड़े 4 सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। दरअसल दुनिया की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी एप्पल वित्तीय सेवा देने वाले गोल्डमैन सैश के साथ मिलकर एप्पल क्रेडिट नाम से को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड भी ऑफर करती है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी उस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया था। 

यह वाकया बहुत पुराना भी नहीं है और उस समय भी टिम कुक ही एप्पल के सीईओ थे। रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला अगस्त 2019 का है। एप्पल और गोल्डमैन सैश ने मिलकर उसी समय एप्पल क्रेडिट को लॉन्च किया था और उसकी टेस्टिंग चल रही थी। टिम कुक ने भी कई अन्य लोगों की तरह एप्पल क्रेडिट के लिए अप्लाई किया था। हालांकि एप्पल के सबसे बड़े अधिकारी और अरबों की दौलत के बाद भी उनका अप्लिकेशन रिजेक्ट हो गया था। 

टिम कुक की मौजूदा नेटवर्थ करीब 2 बिलियन डॉलर है। साल 2022 के दौरान कुक को एप्पल से 815 करोड़ रुपये मिले थे, जिसमें 3 मिलियन डॉलर की सैलरी शामिल थी। इसके अलावा 83 मिलियन डॉलर स्टॉक अवार्ड और बोनस भी मिला था. यह 2021 में मिली रकम से ज्यादा थी। 2021 के दौरान उन्हें 98.7 मिलियन डॉलर मिले थे। 

रिपोर्ट में टिक कुक का क्रेडिट कार्ड अप्लिकेशन रिजेक्ट होने का कारण भी बताया गया है। दरअसल गोल्डमैन सैश को इस बात का शक हो गया था कि कोई अन्य व्यक्ति टिम कुक के नाम व पहचान का इस्तेमाल कर क्रेडिट कार्ड लेने का प्रयास कर रहा है। बाद में जब गोल्डमैन के बड़े अधिकारियों को वास्तविकता का पता चला तो एप्पल सीईओ को मेटल कार्ड इश्यू किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *