एपल के जूतों की 41 लाख रुपये में हो रही नीलामी, 30 साल है पुराना
मुंबई- दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में से एक एपल के करीब 30 साल पुराने जूतों को नीलामी के लिए लिस्ट किया गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Sotheby पर जूतों की एक जोड़ी की बेस प्राइस करीब 41 लाख रुपए रखी गई है।
कंपनी ने 1990 के दशक में इन जूतों को कंपनी ने खास तौर से नेशनल सेल्स कॉन्फ्रेंस के लिए डिजाइन करवाया था और ये कर्मचारियों को स्पेशल गिफ्ट के तौर पर दिए गए थे। इन जूतो को बनाने के लिए एपल ने ओमेगा स्पोर्ट्स के साथ पार्टनरशिप की थी। यही वजह है कि ऐपल के जूतों की कीमत इतनी ज्यादा लगाई गई है।
खरीदार चाहें तो इन स्नीकर शूज के लिए ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं। दुर्लभ होने के चलते इन्हें बहुत कम कलेक्टर्स अपने ऐपल कलेक्शन का हिस्सा बना पाएंगे। इसके पहले कंपनी ने इस जूते को कभी आम लोगों के लिए मार्केट में अवेलेबल नहीं कराया था। स्नीकर्स को अमेरिका के कोलोराडो से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरीदा और इसकी डिलीवरी की जा सकती है।
Sotheby के मुताबिक, जूतों के ऊपर के हिस्से में सफेद रंग की पट्टी और फ्रंट और बैक दोनों तरफ Apple का ‘आईकॉनिक रेनबो लोगो’ इसको स्पेशल और अलग बनाता है। स्नीकर्स की यह स्पेशल जोड़ी रीसेल मार्केट की सबसे अट्रैक्टिव और डिमांडिंग चीजों में से एक बन गई है।
एपल इस तरह के बिग डील ऑक्शन के लिए जाना जाता है। हाल ही में उसने 4GB एपल आई फोन को 1.90 लाख डॉलर यानी लगभग 57 लाख रुपए में नीलाम किया था। एपल का यह फोन कभी भी ओपन नहीं किया गया था और इस स्पेशल एडिशन के लिए लोग बड़ी रकम चुकाने के लिए तैयार थे।
एपल कभी बाजार के मौजूदा प्रोडक्ट से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं करती, बल्कि खुद का अलग प्रोडक्ट लाने में यकीन रखती है। फिर चाहे एमपी3 प्लेयर हो, टैबलेट हो, स्मार्टफोन हो, ईयरपॉड हो, वॉच हो या कंप्यूटर। दूसरी कंपनियों की तरह यहां फैसला लेने के लिए अलग-अलग कमेटियां नहीं हैं। एपल में एक केंद्रीय कार्यकारी समिति काम करती है, जो प्रोडक्ट के डिजाइन और उसे तैयार करने में लगातार साथ-साथ काम करती है। यही कमेटी अंतिम निर्णय लेती है।