अमेजन ने शुरू किया पानी में तैरता हुआ स्टोर, इस स्टोर से कर सकते हैं खरीदी 

मुंबई- अमेजन से आपने भी कभी न कभी शॉपिंग की होगी। अब अमेजन ने भारत में एक अनोखे स्टोर की शुरुआत की है। अमेजन इंडिया का यह स्टोर श्रीनगर के डल झील में है, जो भारत में अमेजन का पहला तैरता स्टोर यानी फ्लोटिंग स्टोर है। 

अमेजन इंडिया ने इस तैरते स्टोर को ‘I Have Space’ प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर शुरू किया है। यह स्टोर डल झील और निगीन झील के रहिवासियों और व्यवसायों को सेवा देगा। ग्राहक इस स्टोर पर जाकर भी अपने सामानों की डिलीवरी ले सकेंगे, साथ ही वे डिलीवरी की सुविधा का भी लाभ उठा पाएंगे। 

अमेजन इंडिया ने ‘I Have Space’ प्रोग्राम की शुरुआत 2015 में की थी। इस प्रोग्राम के तहत लोकल स्टोर और बिजनेस ओनर्स के साथ पार्टनरशिप की गई थी। इस प्रोग्राम से जुड़ने वाले स्टोर और बिजनेस को अमेजन से 2-4 किलोमीटर के दायरे में प्रोडक्ट डिलीवरी की सुविधा मिलती है. अमेजन का दावा है कि इस प्रोग्राम के तहत देश के 420 से ज्यादा शहरों में 28 हजार से ज्यादा किराना स्टोर नेटवर्क में शामिल किए गए हैं। 

डल झील कश्मीर के सबसे आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है। हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक डल झील घूमने जाते हैं. डल झील अपने तरह का अनोखा पर्यटन स्थल है। पहले से ही यह झील अपने अनोखे मार्केटप्लेस के लिए प्रसिद्ध है। डल झील का तैरता हुआ मीना बाजार और सब्जी बाजार पर्यटकों को खूब पसंद आता है। 

जम्मू कश्मीर के राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हर साल कश्मीर में करोड़ों पर्यटक जाते हैं और उनमें से ज्यादातर डल झील जरूर जाते हैं। डल झील में फ्लोटिंग मार्केटप्लेस के अलावा करीब 500 हाउसबोट चलते हैं। इससे करीब 10 हजार करोड़ रुपये की इकोनॉमी क्रिएट होती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *