मोटोरोला को पीछे छोड़ सेमसंग ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोल्ड फोन 

मुंबई- साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग का ‘गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट’ बुधवार को शुरू हुआ है। लाइव इवेंट में कंपनी ग्लोबल मार्केट में गैलेक्सी Z फोल्ड 5, गैलेक्सी Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन, वॉच6 सीरीज और गैलेक्सी टैब S9 को लॉन्च किया है। उसका दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है। इससे पहले मोटोरोला ने फोल्ड फोन लांच किया था और दावा किया था कि वह सबसे पतला फोन है।  

कंपनी का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन है। फोन अनफोल्ड होने पर 129.9×154.9 x 6.1mm का है। जबकि फोल्ड होने पर इसका डायमेंशन 67.1 x 154.9 x 13.4mm है। इसका वजन 253 ग्राम का है। 

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 स्मार्टफोन स्मार्टफोन 14 अगस्त को भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएंगे। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और Z फोल्ड 5 के मूल्य भी बता दिए हैं। भारत में इनकी कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है। 

गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और Z फोल्ड 5 के ग्लोबल मार्केट में प्राइस 

वैरिएंट     गैलेक्सी Z फ्लिप 5      गैलेक्सी Z फोल्ड 5 

256GB स्टोरेज     ₹82,000     ₹1,47,000 

512GB स्टोरेज     ₹92,000     ₹1,57,000 

1TB स्टोरेज       -                     ₹1,77,000 

डिस्प्ले : फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने वाला 7.6 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 2,176×1,812 पिक्सल है। फोन में 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच HD+ डायनामिक एमोलेड 2X कवर डिस्प्ले दिया गया है। 

प्रोसेसर और सॉप्टवेयर : डिवाइस को रन करने के लिए एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे प्रोसेस करने के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया दिया गया है। फोन में 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। 

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा और सेकेंडरी पैनल पर 12MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP+4MP अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। 

बैटरी और चार्जर: फोन में 4400 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 25W का हाई स्पीड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। 

कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस NFC, WIFI 6E, ब्लूटूथ 5.2, USB-C 3.2 पोर्ट, नैनोसिम और ESIM सपोर्ट के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट IPX8 रेटिंग और सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। 

Z फ्लिप 5 एलुमिनियम फ्रेम पर बना है और इसके बैक और फ्रंट पैनल पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन को IPX8 रेटिंग प्राप्त है जो इसे वॉटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ बनाता है। 

कंपनी का दावा है कि फोन को रीसाइकल मटेरियल बनाया गया है जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित है। फोन का डायमेंशन फोल्ड होने पर 71.9×85.1×15.1mm है। वहीं, अनफोल्ड करने पर 71.9×165.1×6.9mm होता है। इसका वजन सिर्फ 187ग्राम है। 

डिस्प्ले: गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने वाला 6.82 इंच का फुल HD+ डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले पर पंच होल कटआउट डिजाइन दिया गया है। फोन के कवर पर 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 3.4 इंच सुपर HD+ डिस्प्ले मिलता है। 

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर: मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जो 3.36GHz की क्लॉक स्पीड वाला है। फोन को रन करने के लिए एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। 

कैमरा: फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP कैमरा दिया गया है।  

रैम और स्टोरेज : स्टोरेज के मामले यह फोन 8GB रैम के साथ 256GB और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ये फोन को 30 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर सकती है। इसे वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है। 

कंपनी ने गैलेक्सी वॉच6 और गैलेक्सी वॉच6 क्लासिक स्मार्टवॉच पेश की है। गैलेक्सी वॉच6 40mm मॉडल की ग्लोबल मार्केट में कीमत $299 (करीब 25,000 रुपए) से शुरू होती है। स्मार्टवॉच का 40mm मॉडल गोल्ड और ग्रेफाइट कलर के साथ उपलब्ध है। इसका 44mm मॉडल सिल्वर और ग्रेफाइट कलर में आएगा। 

गैलेक्सी वॉच6 क्लासिक भी दो अलग-अलग साइज (43mm और 47mm) में आती है। 43mm मॉडल की कीमत $399 (लगभग 32,700 रुपए) से शुरू होती है। गैलेक्सी वॉच6 क्लासिक को सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। भारत में दोनों स्मार्टवॉच की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। 

गैलेक्सी वॉच6 सीरीज में गैलेक्सी वॉच5 सीरीज की तुलना में पतला बेजल और ज्यादा इंटरैक्टिव यूजर इंटरफेस है। दोनों मॉडल में कई वॉच फेस और नए बैंड ऑप्शन दिए गए हैं। गैलेक्सी वॉच6 सीरीज स्लीपिंग का डिटेल एनालिस प्रोवाइड करती है। इसमें टोटल स्लीपिंग टाइम, स्लीपिंग साइकल, जागने का समय और शारीरिक और मानसिक रिकवरी शामिल है। 

गैलेक्सी वॉच6 सीरीज में नया पर्सनलाइज्ड हार्ट रेट जोन फीचर यूजर की फिजिकल एबिलिटी का एनालिसिस करता है और उसकी एबिलिटी के आधार पर 5 रनिंग लेवल तय करता है। वॉच 100 से अधिक वर्कआउट ट्रैक कर सकती है। इसमें नया एड किया गया ट्रैक रन फीचर ट्रैक पर यूजर की दौड़ को रिकॉर्ड करता है। इसके अलावा कस्टम वर्कआउट यूजर्स को अपना वर्कआउट रुटीन बनाने और मॉनिटर करने में सक्षम बनाता है। वॉच में रक्तचाप निगरानी सुविधा भी शामिल है। 

सैमसंग ने लाइव इवेंट में फ्लैगशिप टैबलेट सीरीज ‘गैलेक्सी टैब S9’ को भी अनवील किया है। टैबलेट तीन मॉडल- गैलेक्सी टैब S9, गैलेक्सी टैब S9+ और गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा में उपलब्ध है। गैलेक्सी टैब S9 सीरीज प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल हैं। भारत में इसे 1999 रुपए में ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। यह 11 अगस्त से बिक्री शुरू होगी।। तीनों टैबलेट दो कलर बेज और ग्रेफाइट के साथ आते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *