पीएफ अकाउंट में जल्द आएगा ब्याज का पैसा, जानिए कब तक मिलेगा  

मुंबई- संगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। उनके पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा आने वाला है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के बोर्ड CBT की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF पर तय 8.15 फीसदी के ब्याज दर को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार, इस बार EPF धारकों के अकाउंट में ब्याज की राशि भी जल्द आएगी।  

पिछले साल की तरह इसमें देरी नहीं होगी। ब्याज की राशि EPF धारकों के अकाउंट में अगस्त महीने से आनी शुरू हो जाएगी। इस बारे में वित्त मंत्रालय की ओर से जल्द अधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी। EPFO ने अपने करीब सात करोड़ खाताधारकों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी ब्याज देने की घोषणा मार्च में ही कर दी थी। EPFO PF अकाउंट होल्डर के खाते में जमा राशि को कई जगहों पर निवेश करता है। इस निवेश से होने वाली कमाई का एक हिस्सा ब्याज के रूप में खाताधारकों को देता है। 

इससे ईपीएफओ के सात करोड़ से अधिक मेंबर्स को फायदा होगा। एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती ईपीएफ खाते के लिए की जाती है। अगर बात एम्प्लॉयर की करें तो उसकी तरफ से की गई कटौती का 8.33 फीसदी हिस्सा ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में जाता है, जबकि बचा हुआ 3.67 फीसदी हिस्सा ईपीएफ में जाता है। अगर आपकी बेसिक सैलरी 25 हजार रुपये है तो कंपनी और कर्मचारी दोनों का मिलाकर ईपीएफ में हर महीने कुल योगदान करीब 3,918 रुपये होगा। वहीं आपको ईपीएस खाते में हर महीने 2,082 रुपये जाएंगे। पिछली बार सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के कारण मेंबर्स के अकाउंट्स में देर से पैसा आया था। 

अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *