आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 40 फीसदी और कोटक बैंक का 67 फीसदी बढ़ा

मुंबई- निजी क्षेत्र के दो दिग्गज बैंकों के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में जबरदस्त वृद्धि हुई है। आईसीआईसीआई बैंक का फायदा 40 फीसदी बढ़कर 9,648 करोड़ रुपये जबकि कोटक बैंक का लाभ 67 फीसदी बढ़कर 3,452 करोड़ रुपये रहा है। 

आईसीआईसीआई बैंक ने बताया, कुल आय बढ़कर 38,763 करोड़ और ब्याज आय बढ़कर 33,328 करोड़ रुपये रही है। बैंक का बुरा फंसा कर्ज (एनपीए) शुद्ध रूप से 0.7 फीसदी से घटकर 0.4 फीसदी रहा है। सकल एनपीए 3.4 फीसदी से घटकर 2.7 फीसदी रहा है। 

कोटक बैंक ने बताया, शुद्ध ब्याज आय 33 फीसदी की तेजी के साथ 6,234 करोड़ रुपये रही है। फीस और सेवाओं से आय 20 फीसदी बढ़कर 1,827 करोड़ रही है। कुल कर्ज 19 फीसदी बढ़कर 3.37 लाख करोड़ रहा है। सकल एनपीए 1.77 फीसदी और शुद्ध एनपीए 0.40 फीसदी रहा। 

यस बैंक का फायदा पहली तिमाही में 10.3 फीसदी बढ़कर 343 करोड़ रुपये रहा है। सकल एनपीए 13.4 फीसदी और शुद्ध एनपीए 2.4 फीसदी रहा है। हालांकि बुरे फंसे कर्जों के लिए प्रावधान दोगुना बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया है। चालू वित्त वर्ष में बैंक 150 शाखाएं खोलेगा। कर्ज 10 फीसदी बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। 

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाभ 44 फीसदी बढ़कर 387 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने बताया एक साल पहले 268 करोड़ लाभ रहा था। कुल आय बढ़कर 2,773 करोड़ रही है। सकल एनपीे 1.76 फीसदी और शुद्ध एनपीए 0.55 फीसदी रहा है। 

आरबीएल बैंक का मुनाफा 43 फीसदी तेजी के साथ 288 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने बताया कुल खुदरा कर्ज 34 फीसदी बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष में 70-75 शाखाएं खोलने की योजना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *