विदेशी निवेशकों ने जुलाई में अब तक शेयर बाजार में लगाए 43,800 करोड़ 

मुंबई- विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में इस महीने में अब तक 43,800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके साथ ही इस वर्ष में कुल निवेश 1.20 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। स्थिर मैक्रोइकनॉमिक, आय में स्थिर वृद्धि और चीन की अर्थव्यवस्था में चुनौतियों के कारण विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में आ रहे हैं। 

विश्लेषकों के अनुसार, एफआईआई के निवेश से भारतीय बाजार ने नई ऊंचाई हासिल की है। हालांकि ऊंचे मूल्यांकन के कारण किसी भी नकारात्मक खबरों से बाजार में गिरावट आ सकती है। साथ ही आगे मुनाफावसूली भी हो सकती है। 

यह लगातार तीसरा महीना है जब विदेशी निवेशकों ने 40 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। जून में 47,148 करोड़ और मई में 43,838 करोड़ का निवेश किया गया था। जनवरी और फरवरी में कुल 34,626 करोड़ की निकासी की गई थी। इसमें बल्क डील से लेकर प्राइमरी बाजार तक के निवेश शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *