देश में 40 लाख रुपये से कम कीमत वाले मकानों की बिक्री में आई गिरावट 

मुंबई- देश के शीर्ष सात शहरों में सस्ते मकानों की बिक्री में 18 फीसदी की गिरावट आई है। एनारॉक के आंकड़ों के मुताबिक, कम आपूर्ति और ब्याज दरों में वृद्धि से जनवरी से जून के दौरान 40 लाख रुपये से कम कीमत वाले घर की बिक्री घटकर 46,650 इकाई रह गई है। एक साल पहले समान अवधि में 57,060 इकाई की बिक्री हुई थी। 

आंकड़ों के मुताबिक, मकानों की कुल बिक्री में सस्ते मकानों का हिस्सा घटकर जनवरी-जून, 2023 में 20 फीसदी पर आ गया है। एक साल पहले समान अवधि में यह 31 फीसदी था। कुल 2.28 लाख घर इस साल जनवरी से जून के बीच बिके थे जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.84 लाख थे। 

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सस्ते मकानों की बिक्री घटकर 8,680 इकाई रह गई है। एक साल पहले यहां 14,150 यूनिट्स बिकी थी। मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में मामूली गिरावट आई है। यहां इस साल जनवरी-जून में 17,470 घर बिके थे, जबकि एक साल पहले 17,650 घर बिके थे। 

बंगलूरू में सस्ते घरों की मांग 3,990 यूनिट्स से घटकर 3,270 रह गई जबकि पुणे में 11,240 से घटकर 9,700 यूनिट्स रह गई। हैदराबार में 50 फीसदी की कमी आई है। यहां एक साल पहले 1,460 घर बिके थे। इस साल 720 ही बिके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *