महंगा होने से टमाटर की हो रही है तस्करी, नेपाल से आ रहा है चीनी टमाटर 

मुंबई- टमाटर महंगे क्या हुए, पड़ोसी देश नेपाल से इसकी तस्करी भी होने लगी। नेपाल के रास्ते भारत में चाइनीज टमाटर आने की खबर है। आखिर तस्करी क्यों नहीं हो। भारत में टमाटर का भाव 150 से 200 रुपये किलो है तो नेपाल में चाइनीज टमाटर 12.30 रुपये किलो बिक रहा है। हद तो तब हो गई, जबकि दुबई से लौट रहे एक एनआरआई ने अपने रिश्तेदार से पूछा क्या लेकर आउं, तो यहां से 10 किलो टमाटर की डिमांड कर दी गई। 

अभी तक ड्रग्स, सोना आदि की तस्करी की खबर आती थी। अब टमाटर की तस्करी की खबर आने लगी है। दरअसल, कीमत ज्यादा होने की वजह से टमाटर की तस्करी होने लगी है। भारत-नेपाल बॉर्डर के इलाकों में तो अब कस्टम डिपार्टमेंट भी सक्रिय हो गया है। नेपाल से लगते बिहार, यूपी और उत्तरांचल के कुछ इलाकों में जम कर चाइनीज टमाटर तस्करी से नेपाल के जरिए आ रहे हैं। इन्हें सीमांचल इलाकों में खपाया जा रहा है। 

इस समय नेपाल में चाइनीज टमाटर काफी सस्ते बिक रहे हैं। वहां 100 नेपाली रुपये में पांच किलो चाइनजी टमाटर मिल रहा है। यदि भारतीय रुपये में यह देखें तो 62.50 रुपये हुआ। मतलब कि 12.30 रुपये प्रति किलो। यहां टमाटर का भाव 150 से 200 रुपये किलो चल रहा है। दिल्ली एनसीआर में तो कहीं कहीं टमाटर 250 रुपये किलो भी बिक रहे हैं। 

पिछले दिनों ही ऐसी खबर आई थी कि नेपाली सीमा से भारत में टमाटर तस्करी के जरिए लाए जा रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के नौतनवा  का है। वहां पुलिस और शसस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने 38,00 किलो टमाटर जब्त किया था। इसकी कीमत चार लाख रुपये से भी ज्यादा आंकी गई थी। 

दुबई में रहने वाली एक एनआरआई अपने बच्चों के साथ भारत आ रही थी। उन्होंने अपनी मां से पूछा क्या ले कर आउं तो मांग ने 10 किलो टमाटर की डिमांड कर दी। वह अपने सूटकेस में 10 किलो टमाटर लेकर भारत आईं। यह किस्सा साझा करते हुए, प्रवासी की बहन, जो ट्विटर पर रेव्स नाम से जानी जाती है, ने लिखा, “मेरी बहन अपने बच्चों के सा‍थ गर्मियों की छुट्टियों के लिए दुबई से भारत आ रही हैं, और उसने मां से पूछा कि उसे दुबई से कुछ चाहिए, तो मां ने कहा कि 10 किलो टमाटर लाओ। इसलिए उन्होंने 10 किलो टमाटर सूटकेस में पैक करके भेज दिए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *