मझगांव डाक का शेयर 261 से बढ़कर एक साल में 1900 रुपये के पार हुआ
मुंबई- जहाज बनाने वाली कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में भारी तेजी है। कारोबार के दौरान इस सरकारी कंपनी का शेयर पांच परसेंट की तेजी के साथ 1910 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 हफ्ते का टॉप है। आखिर में यह 2.41% की तेजी के साथ 43.90 रुपये पर बंद हुआ।
पिछले एक साल में इस शेयर में 592 परसेंट तेजी आई है जबकि इस साल इसमें करीब 136.68 फीसदी तेजी आई है। मझगांव डॉक का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 261 रुपये है। यह स्टॉक पिछले साल 18 जुलाई को इस स्तर पर पहुंचा था। लेकिन उसके बाद से इसमें काफी तेजी आई है। जानकारों का कहना है कि डेली चार्ट पर इसका रेसिसटेंस 1773 रुपये है। निवेशकों को इस लेवल पर मुनाफा वसूली करनी चाहिए। अगर यह 1591 रुपये से नीचे गया तो नियर टर्म में 1160 रुपये के स्तर तक जा सकता है।
मझगांव डॉक शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी है। पिछले पांच साल में कंपनी ने 19.5 फीसदी की सीएजीआर के साथ प्रॉफिट दिया है। पिछले फाइनेंशियल ईयर में इसका रेवेन्यू 37 परसेंट बढ़ा था। इसी तरह पिछले साल कंपनी का नेट प्रॉफिट 80% बढ़कर 1,073 करोड़ रुपये रहा जो फाइनेंशियल ईयर 2022 में 586 करोड़ रुपये रहा था। एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने इस स्टॉक को 1,944 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसका कहना है यह स्टॉक अब भी अंडर-वैल्यूड है।