अदरक 400 रुपये किलो पार, सरकार ऑनलाइन 70 रुपये किलो बेचेगी टमाटर
मुंबई- टमाटर सहित सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब अदरक के भी दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। कारोबारियों के मुताबिक, कर्नाटक में अदरक 400 रुपये किलो बिक रही है।
देश में अदरक उत्पादन के मामले में कर्नाटक दूसरे स्थान पर है। यहां के मैसूरू जिले में सबसे महंगी अदरक बिक रही है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले 10 सालों में पहली बार अदरक इतनी महंगी बिक रही है। महंगी होने के कारण केरल और कर्नाटक में कुछ अदरक की चोरी की भी घटनाएं आ रही हैं।
एक किसान ने बताया कि उसके खेत से 1.8 लाख रुपये की अदरक चोरी हो गई है। इसके लिए किसान अब सीसीटीवी की निगरानी में अदरक रख रहे हैं। इसी तरह से महंगा होने के कारण टमाटर की भी चोरी देश के कई हिस्सों में हुई है।
उधर, टमाटर की ऊंची कीमतों से निपटने के लिए सरकार इसे ऑनलाइन बेचने की योजना बना रही है। ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के जरिये टमाटर 70 रुपये किलो बेचा जाएगा। ओएनडीसी से पहले ही नैफेड और एनसीसीएफ 70-80 रुपये किलो टमाटर बेच रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, कृषि मार्केटिंग एजेंसियां नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) और नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन (नैफेड) से ओएनडीसी की बात हो रही है। फिलहाल टमाटर को ऑनलाइन बेचने की टेस्टिंग भी चल रही है।
ओएनडीसी के पहले टमाटर की बिक्री दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में की जाएगी। फिलहाल बाकी ई-कॉमर्स कंपनियां 170-180 रुपये किलो टमाटर बेच रही हैं जबकि ओएनडीसी 70 रुपये में आपके दरवाजे पर इसे देगी। टमाटर के दाम इस समय 200 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। इसकी वजह से कई सारे किसान कुछ महीने में ही करोड़पति हो गए हैं।