सेमसंग का एम13 और ओपो का ए78 दुनिया का सबसे घटिया मोबाइल फोन 

नई दिल्ली। अगर आप मोबाइल फोन खरीदने के शौकीन हैं तो सेमसंग और ओपो के उत्पादों से बच कर रहिए। इन कंपनियों के कुछ प्रोडक्ट तो इतने घटिया हैं कि उनको खरीदकर आप अपने दिमाग की कसरत कर सकते हैं।  

हाल में कुछ ग्राहकों ने इन दोनों फोन को खरीदा है और इनका अनुभव बहुत ही बुरा है। पहले बात करते हैं ओपो ए78 की जिसके लिए ग्राहक करीब 19 हजार रुपये चुकाते हैं। इस फोन की सबसे बड़ी घटिया चीज यह है कि इसमें आप एक साथ सारे नंबर सिलेक्ट करके डिलीट नहीं कर सकते हैं। क्योंकि जब भी किसी नंबर को आप सिलेक्ट करते हैं तो वह सिलेक्ट ही नहीं होता है।  

ग्राहक के मुताबिक, ऐसे में आपको एक एक नंबर खोलकर उसे डिलीट करना होता है जो बहुत ही बेकार फंक्शन इस मोबाइल का है। दूसरा इसका सबसे बेकार जो मामला है वह यह कि इसमें आप किसी मैसेज को ब्लाक ही नहीं कर सकते हैं। साथ ही अगर आप किसी नंबर को ब्लाक करते हैं तो वह ब्लाक के बाद केवल नंबर दिखाता है, जिससे आपको यह नहीं पता कि किसका नंबर ब्लाक है क्योंकि यह नाम नहीं दिखाता है। 

ओपो ए78 में इससे भी ज्यादा घटिया फंक्शन हैं जिसके लिए ग्राहकों को खरीदकर इसे पछताना पड़ रहा है। इसमें जो बेसिक फंक्शन हैं, वह हैं ही नहीं। आम ग्राहक इसे खरीदकर पछताता है।  

इसी तरह सेमसंग एम13 भी है। इस फोन की सबसे बेकार बात यह है कि इसमें साउंड क्वालिटी तो एकदम ही बेकार है। दूसरा इसका स्क्रीन शाट भी ऐसा है कि आप आसानी से उसे नहीं कर सकते हैं। 10 बार करते हैं तो एक बार स्क्रीन शाट होता है। तीसरी बात यह है कि इस फोन की कैमरा की क्वालिटी एकदम ही बेसिक फोन की तरह है जो 5-7 हजार वाले फोन में होता है।  

दोनों फोन की एक बात और है कि इनका सेंसर अब पीछे की बजाय साइड में होता है। जिससे आपकी उंगली जितनी बार उस पर पड़ेगी उतनी बार वह 30 सेकंड तक रुकने का मैसेज देता है। चूंकि सेंसर साइड में है इसलिए बार बार वहां पर आपकी उंगली का जाना लाजिमी है। इसलिए अगर आप इन दोनों फोन को खरीदन चाहते हैं तो कई बार सोचिए। इनसे अच्छे मोबाइल फोन बाजार में हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *