एचडीएफसी बैंक का सहायक प्रबंधक गिरफ्तार, साइबर अपराध में था शामिल
मुंबई- साइबर अपराध के मामलों में आई तेजी है पुलिस के साइबर सेल के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। यह लोग भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर ठगी करते हैं। उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साइबर क्राइम के मामले में पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के पास पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चैक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
बताया जा रह है इस गिरोह का मास्टरमाइंड एचडीएफसी बैंक जसवंत नगर इटावा में तैनात असिस्टेंट मैनेजर विकास है। इसके साथ पुलिस ने आगरा के रहने वाले अमित सिंह को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। आरोप है कि असिस्टेंट मैनेजर विकास ने लोगों के फर्जी आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट इकट्ठा करके अपनी बैंक में खाता खोल लेता था. इस गिरोह में शामिल राजस्थान का रहने वाला जावेद और अन्य लोग साइबर फ्रॉड करके इन खातों में पैसे ट्रांसफर कराते थे. इसके बाद कुछ पैसे एटीएम से और बाकी पैसे विकास बैंक से निकालता था।
मथुरा पुलिस को इस गड़बड़ी की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो बड़ा खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक यह गिरोह अब तक 18 फर्जी खाते खोल चुका था। इस खातों से लाखों रुपये के ट्रांजैक्शन किए जा चुके हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से एचडीएफसी बैंक की किट भी बरामद हुई है. इसमें दस फर्जी आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में फरार अन्य आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।