अंबानी की कंपनी के शेयर का भाव 2,500 रुपये से गिरकर आया 155 रुपये पर 

मुंबई- शेयर मार्केट रोज नए-नए रेकॉर्ड बना रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी आज भी नए रेकॉर्ड के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में तेजी के बीच कर्ज में डूबे कारोबारी अनिल अंबानी की किस्मत ने भी आज पलटा खाया। उनकी कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर कारोबार के दौरान 10 फीसदी से भी अधिक उछल गया। अंत में यह 9.06% की तेजी के साथ 154.75 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10.75 फीसदी तेजी के साथ 157.15 रुपये के उच्चतम स्तर तक गया। साल 2008 में इस कंपनी का शेयर 2500 रुपये तक पहुंच गया था। मगर उसके बाद इसमें काफी गिरावट आई है। 

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का मार्केट कैप 5,443.95 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 201.35 रुपये है जो इसने पिछले साल सितंबर को छुआ था। इस कंपनी ने पिछले तीन साल में 375 फीसदी रिटर्न दिया है। दो साल में इसका रिटर्न 100 फीसदी और एक साल में 55 फीसदी है।  

हाल में खबर आई थी कि कंपनी अपने तीन रोड एसेट्स को बेचने की तैयारी में है। इसका वैल्यूएशन 2000 करोड़ रुपये है। रिलायंस इन्फ्रा के पोर्टफोलियो में अभी नौ रोड प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी कुल लंबाई करीब 700 किमी है। अनिल अंबानी की कंपनियों पर भारी कर्ज है और कई कंपनियां दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही हैं। 

टेक्निकल चार्ट में रिलायंस इन्फ्रा का रेसिसटेंस करीब 160 रुपये के स्तर पर है। पिछले दो सत्र में इसमें काफी तेजी आई है। इस दौरान यह 134 रुपये से 157 रुपये के स्तर तक पहुंचा है। अगर यह 158 रुपये के लेवल को पार करता है तो फिर आने वाले दिनों में 168 रुपये तक जा सकता है। नियर टर्म में इसके 175 रुपये तक जाने की उम्मीद है।  

एनालिस्ट्स का कहना है कि अगले एक साल में यह 220 रुपये तक जा सकता है। रिलायंस इन्फ्रा को पहले रिलायंस एनर्जी लिमिटेड एंड बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई के नाम से जाना जाता था। यह पावर जेनरेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और डिफेंस से जुड़ी है। यह रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप का हिस्सा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *