टमाटर पर सरकार की योजना, अब 70 रुपये किलो बेचेगी, नहीं मिल रही राहत 

मुंबई- केंद्र सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए कल यानी गुरुवार से टमाटर 70 रुपए प्रति किलो में बेचेगी। कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट (DOCA) ने नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने 20 जुलाई से ₹70/किलो की रिटेल प्राइस पर टमाटर बेचने के निर्देश दिए हैं। 

सरकार ने 14 जुलाई को टमाटर की बढ़ती कीमतों कम करने का प्लान लागू था। इस प्लान के तहत NCCF और NAFED ने 90 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचना शुरू किया था। इसके बाद सरकार ने 16 जुलाई को टमाटर की कीमत 10 रुपए प्रति किलो कम करते हुए 80 रुपए कर दिया था। वहीं, अब एक बार फिर टमाटर की कीमत को कम किया गया है। 

सरकार के आदेश के बाद दोनों एजेंसियों ने 120-130 प्रति किलो के रेट से टमाटर खरीद कर कम कीमत में बिक्री शुरू की थी। 10 जुलाई तक NAFED और NCCF ने टोटल 391 मीट्रिक टन टमाटर खरीदा था। यह टमाटर दिल्ली-NCR, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख केंद्रों के जरिए बेचे जा रहे हैं। NCCF के मैनेजिंग डायरेक्टर एनीस जोसेफ ने बताया था कि इससे होने वाले नुकसान को केंद्र सरकार उठाएगी। 

दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों का कुल उत्पादन में लगभग 60% योगदान टमाटर का उत्पादन लगभग हर राज्य में होता है। वहीं दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों का देश के कुल उत्पादन में लगभग 60% योगदान होता है। इन क्षेत्रों में हुए ज्यादा उत्पादन का उपयोग भारत के अन्य हिस्सों में टमाटर की निरंतर सप्लाई को सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *