सॉवरेन गोल्ड बांन्ड का टूटा रिकॉर्ड, अब तक की सबसे ऊंची कीमत में बिका
मुंबई- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की जून में जारी साल की पहली सीरीज ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक की सबसे ऊंची कीमत 5,926 रुपए प्रति ग्राम के बावजूद रिकॉर्ड 77.69 लाख यूनिट (1 यूनिट में 1 ग्राम) गोल्ड बॉन्ड का सब्सक्रिप्शन हुआ। यानी वर्चुअल तरीके से लोगों ने 7.77 टन सोने में निवेश किया।
कीमत के लिहाज से इस सीरीज में 4,604 करोड़ रुपए का गोल्ड बॉन्ड बिका। इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 की पांचवीं सीरीज में सबसे ज्यादा 63.5 लाख यूनिट गोल्ड बॉन्ड सब्सक्राइब हुए थे।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2015-16 में लॉन्च हुई थी। तब से अब तक इसकी 64 सीरीज में कुल 11.04 करोड़ यूनिट सोना बिका है। यानी इस तरीके से सरकार 110 टन से ज्यादा सोना बेच चुकी है। 2015 में जारी पहली किस्त से अब तक सरकार को गोल्ड बॉन्ड की बिक्री से आय 18 गुना बढ़ी है।
पहली तीन सीरीज में गोल्ड बॉन्ड के भाव 2,600-2,900 रुपए प्रति ग्राम थे। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, इस साल सोना 6,500 रुपए प्रति ग्राम तक जा सकता है। ऐसे में करीब 45 लाख निवेशकों को 125-150% रिटर्न मिल सकता है। सालाना 2.5% ब्याज भी मिला है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है। इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है। यदि बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। इसे RBI की तरफ से जारी किया जाता है।