फेडरल बैंक की कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल ला रही है आईपीओ, जानिए इसका ब्योरा
मुंबई- IPO में पैसा लगाने वालों के लिए लोन बांटने वाली बैंक की तरफ से बड़ी खबर है। फेडरल बैंक की सब्सिडियरी कंपनी फेडबैंक फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड IPO लाने जा रही है। फेडरल बैंक 2000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी गैर बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनी (NBFC) फेडफिना में हिस्सेदारी बेचने का प्लान कर रही है। 17 जुलाई को BSE फाइलिंग में, फेडरल बैंक ने बताया कि फेडफिना के निदेशक मंडल ने बैठक में एक प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने का प्रस्ताव रखा है।
IPO में फेडरल बैंक और निजी इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ के नए शेयर और मौजूदा शेयर शामिल हो सकते हैं, जो कंपनी के लगभग एक-चौथाई हिस्से के मालिक हैं। 17 जुलाई को जारी किए गए फेडरल बैंक के तिमाही रिजल्ट के दौरान ही बैंक के CEO और MD श्याम श्रीनिवासन ने कहा था कि बैंक फेडफिना के लिए IPO लाने की अपनी योजना पर फिर से विचार कर रही है और अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। श्रीनिवासन ने कहा कि फेडरल बैंक, जिसकी फेडफिना में 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, इसमें मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बना रहेगा।
बैंक ने बताया कि IPO फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये शुरू किया जाएगा। यह अभी पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि जो बाजार की स्थिति क्या रहती है और सेबी इसे मंजूरी देती है या नहीं। ऐसा माना जा रहा है कि बैंक 2024 तक अपने IPO मार्केट में ला सकती है।
बता दें कि हाल ही में 17 जुलाई को फेडरल बैंक ने अपना तिमाही रिजल्ट पेश किया। इसका सकल एनपीए (gross NPA) अनुपात 2.37 फीसदी रहा, जो मार्च तिमाही में 2.35 फीसदी था। 30 जून तक इसकी कुल पूंजी पर्याप्तता 14.72 प्रतिशत थी। श्रीनिवासन ने कहा था कि वित्त वर्ष 24 में पूंजी जुटाने की योजना है जिस पर वह काम कर रहे हैं।