सहारा समूह में फंसा पैसा मिलेगा, सरकार आज लांच करेगी जानकारी का पोर्टल
मुंबई- सहारा समूह की कंपनियों में आपका भी पैसा फंसा हुआ है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करेंगे। अमित शाह अटल अक्षय ऊर्जा भवन में इस पोर्टल को लॉन्च करेंगे। यह पोर्टल उन निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए लॉन्च किया जा रहा है, जिनके निवेश की अवधि पूरी हो गई है। इस पोर्टल पर सहारा के निवेशकों को पैसा वापस पाने की पूरी प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा।
सहारा इंडिया में देश के लाखों लोगों का पैसा फंसा हुआ है। सहारा की कई कंपनियों में लोगों का पैसा फंसा हुआ है। लोग लंबे समय से अपना पैसा वापस मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अब जिन लोगों का इन्वेस्टमेंट मैच्योर हो गया है, उन्हें जल्द ही अपना पैसा वापस मिलेगा। इसके लिए सरकार सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर रही है। सहारा इंडिया के निवेशकों ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी। इसके बाद अब पोर्टल के जरिए पैसे लौटाने की बात कही जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि सहारा इंडिया के सभी निवेशकों को सीआरसी के जरिए भुगतान किया जाए। सहारा इंडिया बैंक में ग्राहकों की जमा रकम पर कोर्ट ने फैसला सुनाया था। अब सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए निवेशकों को अपना पैसा वापस मिलने की आस जगी है। साल 2012 में सहारा-सेबी फंड बनाया गया था। सहारा सेबी फंड में 24000 करोड़ रुपये जमा हैं।
सहारा का ये विवाद साल 2009 का है। सहारा की दो कंपनियां सहारा हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन से जुड़े विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई, जब कंपनी ने अपना IPO लाने की पेशकश की। आईपीओ के आते ही सहारा की पोल खुलने लगी।
सहारा ने गलत तरीके से निवेशकों से 24,000 करोड़ की रकम जुटाई थी, जो सेबी के सामने आ गई। सेबी ने सहारा में कई अनियमितता पाई, जिसकी जांच जब हुई तो बड़ा स्कैम सामने आया। सेबी ने सहारा को निवेशकों को उनका पैसा ब्याज समेत लौटाने का आदेश दिया। बाद में मामला उलझता चला गया और आज भी सहारा के लाखों निवेशक अपने फंड का इंतजार कर रहे हैं।