क्रिकेट विश्वकप शुरू होने से पहले ही हवाई टिकटों के दाम पहुंचे आसमान पर 

मुंबई-जल्द ही भारत में क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने वाला है। भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच विश्वकप आयोजन होने वाला है। लेकिन ऐसा लगता है वर्ल्ड कप का क्रेज अभी से भारत पर छा रहा है और भारत-पाकिस्तान का मैच इन सबके केंद्र में है। 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारत पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच होने वाला है। यही कारण है कि अहमदाबाद जाने वाले सभी एयर रूट्स पर किराया आसमान पर पहुंच गया है। अगर आपने पहले से बुकिंग नहीं की, तो हाथ खाली रहना तय है। 

सभी बड़े शहरों से अहमदाबाद जाने के लिए हवाई किराया 350% बढ़ गया है। क्रिकेट फैन्स, वीवीआईपी, टीम्स और स्पांसर्स ने होटल बुक करना शुरू कर दिया है। इससे होटल्स के रेट्स भी आसमान छू रहे हैं। 

चेन्नई से अहमदाबाद तक एक नॉन-स्टॉप राउंड ट्रिप के लिए आपको प्रति व्यक्ति 45,000 रुपये से अधिक का खर्च आ आएगा। यह तब है, जब आपने 3 महीने पहले 15 जुलाई को टिकट बुक कराते। ट्रैवल इंडस्ट्री सोर्सेज के अनुसार सामान्य परिस्थितियों में एक राउंड ट्रिप के लिए 10 हजार रुपये का खर्च आता है। यहां तक कि मुंबई और दिल्ली जैसे अहमदाबाद के करीबी शहरों में भी इन तारीखों के लिए किराए में 339% और 203% की वृद्धि हुई है। 

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI) के अध्यक्ष वीरेंद्र शाह ने कहा, ‘मैच के दिनों में हाई डिमांड के कारण अहमदाबाद के लिए हवाई किराए आसमान छू गए हैं। जबकि शुरुआती और अंतिम मैच के दिनों में बहुत अधिक आकर्षण नहीं देखा गया है। भारत-पाकिस्तान मैच के लिए लोग टूट कर पड़ रहे हैं। कुल मिलाकर, मैच के दिनों के लिए अहमदाबाद के लिए होटल बुकिंग और टिकटों के लिए काफी ज्यादा इन्क्वायरी हो रही है। 

बड़े शहरों से पीक ऑवर फ्लाइट्स का किराया और भी महंगा है। अहमदाबाद के होटल पहले से ही मैच के दिनों में हाई ऑक्यूपेंसी लेवल पर चल रहे हैं। शहर के एक होटल व्यवसायी ने कहा, ‘शहरभर में प्रमुख 5 स्टार होटल मैच के दोनों के लिए अपनी 60 फीसदी से अधिक इन्वेंट्री बेच चुके हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *