टमाटर की कीमतें अब 300 रुपये किलो तक जाने की आशंका, ये है कारण
मुंबई- तेज कीमतों ने रसोई से टमाटर को गायब कर दिया है। कई जगहों पर 200 रुपये किलो तक टमाटर बिक रहे हैं। लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने आधी कीमत पर टमाटर बेचना शुरू किया है। लेकिन लोगों को जल्द राहत मिलने के आसार नहीं हैं।
आने वाले दिनों में टमाटर के भाव 300 रुपये प्रति किलो तक जा सकते हैं। टमाटर के दाम अभी और बढ़ सकते हैं। कारोबारियों के मुताबिक, आने वाले 2 महीनों तक ग्राहकों को राहत नहीं मिलने वाली है।
देश में विभिन्न जगहों पर आई भारी बारिश के चलते टमाटर की कीमतों में तेजी आई है। टमाटर की कीमतें 300 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते नई फसल भी नहीं लग पा रही है। ऐसे में जल्द ही कीमतों के नीचे आने की गुंजाइश कम है।
सरकार सस्ती कीमतों पर टमाटर बेच रही है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) ने शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू किया है। ये टमाटर मोबाइल वैन के जरिए बेचे जा रहे हैं। नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित NCCF ऑफिस में, ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के जरिये से टमाटर बेचे जा रहे हैं।
टमाटर का 91 फीसदी उत्पादन महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और हरियाणा में होता है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में इस बार वायरस के चलते टमाटर की फसलें बुरी तरह नष्ट हो गई।