शेयर बाजार की नई ऊंचाई का सिलसिला जारी, अब 66 हजार पार सेंसेक्स 

मुंबई-शेयर बाजार ने शुक्रवार को एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स 502 अंक चढ़कर 66,060 स्तर पर बंद हुआ, यह इसका नया रिकॉर्ड है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अपना 66,159 का नया रिकॉर्ड बनाया, पर बाद में यह थोड़ा गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट रही। 

निफ्टी ने भी 150 अंक की तेजी के साथ 19,564 का अपना नया क्लोजिंग हाई बनाया। वहीं कारोबार के दौरान निफ्टी ने भी अपना 19,595.35 का नया ऑल टाइम हाई और 52-वीक हाई भी बनाया। 

TCS, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, LTIM, HCL टेक, हिंडाल्को और आयर मोटर्स समेत निफ्टी-50 के 34 शेयरों में तेजी रही। HDFC लाइफ, पावर ग्रिड, डॉ रेड्‌डी, अल्ट्रा-टेक सीमेंट, टाइटन, मारुति, M&M और सन फार्मा समेत निफ्टी के 16 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 

NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 4.45% की तेजी रही। मीडिया सेक्टर में 3.94% की तेजी आई। मेटल और रियल्टी सेक्टर में भी 1% से ज्यादा की तेजी रही। वहीं बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, फार्मा, सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली। 

सेन्को गोल्ड की 36% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई। NSE पर यह 430 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 317 रुपए था। कंपनी ने इस IPO के जरिए 405 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी दुबई, मलेशिया और सिंगापुर में ज्वेलरी एक्सपोर्ट करती है। इसके भारत के 13 राज्यों में 127 शोरूम हैं। IT कंपनी विप्रो ने गुरुवार को अप्रैल-जून की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 11.95% बढ़कर 2,870 करोड़ रुपए रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *