टीसीएस का पहली तिमाही में मुनाफा 17 फीसदी बढ़कर 11,074 करोड़
मुंबई- देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्याता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) को अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 11,074 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में 9,478 करोड़ की तुलना में यह 16.83 फीसदी अधिक है। कंपनी ने 9 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।
कंपनी ने बुधवार को बताया, उसका राजस्व सालाना आधार पर 12.55 फीसदी बढ़कर 59,381 करोड़ रुपये रहा है। इसके पास 10.2 अरब डॉलर का ऑर्डर है। कंपनी के प्रबंध निदेशक के कृतिवसन ने कहा, हम अपनी सेवाओं की लंबे समय की मांग को लेकर आश्वस्त हैं।
टीसीएस ने शुद्ध रूप से कुल 523 कर्मचारियों की भर्ती की है। इसके साथ कुल कर्मचारियों की संख्या 6.15 लाख हो गई है। कंपनी छोड़ कर जाने वाले कर्मचारियों की दर 17.8 फीसदी है।
टीसीएस के बोर्ड ने 9 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी के शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड का भुगतान सोमवार, 7 अगस्त को होगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 जुलाई तय की गई है। इस तारीख तक अगर आपके पास टीसीएस का शेयर होगा, तो आपको डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। टीसीएस ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक रेगूलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का शेयर बुधवार को 0.36 फीसदी या 11.65 रुपये की गिरावट के साथ 3260.20 पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई 3,575 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 2,926 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बुधवार को 11,92,923.93 करोड़ रुपये था।