एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों का आखिरी दिन, 45 साल की यात्रा हुई खत्म 

मुंबई-एचडीएफसी (HDFC) के शेयरों की ट्रेडिंग का कल आखिरी दिन था। इसके साथ ही दलाल स्ट्रीट पर इसका 45 साल का सफर खत्म हो गया। कंपनी ने 1978 में अपना आईपीओ लॉन्च किया था जिसकी फेस वैल्यू 100 रुपये थी। इस आईपीओ को निवेशकों ने ज्यादा भाव नहीं दिया था। यह पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हो पाया था और इसकी लिस्टिंग भी इश्यू प्राइस से कम पर हुई थी। लेकिन आज एचडीएफसी देश की टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों में शामिल है।  

1992 में इस शेयर की कीमत महज सात रुपये थी लेकिन तीन दशक में इसमें कई गुना तेजी आई है। बीएसई पर अभी यह 2,742 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी का शेयर 2926 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचा था और कंपनी का मार्केट कैप भी पांच लाख करोड़ रुपये हो गया था। यह शेयर लंबे समय से इन्वेस्टर्स के सबसे चहेते शेयरों में से एक रहा है। 


एचडीएफसी ने रिटेल होम लोन सेगमेंट से बाहर निकलकर अपने कारोबार में व्यापक विस्तार किया। इस कंपनी की स्थापना एचटी पारिख और उनके भतीजे दीपक पारिख ने की थी। साल 1995 में कंपनी ने एचडीएफसी बैंक के साथ बैंकिंग सेक्टर में कदम रखा। आज यह देश के टॉप पांच बैंकों में शामिल है। देशभर में इसकी 7,280 शाखाएं हैं।  

एचडीएफसी के आईपीओ को भले ही ठंडा रिस्पांस मिला लेकिन 1995 में एचडीएफसी बैंक के इश्यू को इन्वेस्टर्स ने हाथोंहाथ लिया। यह 53 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 1995 में इसकी कीमत चार रुपये थी जो आज 1648.3 रुपये पहुंच गई। जेपीमॉर्गन का अनुमान है कि शॉर्ट टर्म में इसका भाव 2,000 रुपये तक पहुंच सकता है। एचडीएफसी के हर 25 शेयर पर शेयरहोल्डर्स को एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे। एचडीएफसी के सभी मौजूदा मंथली और वीकली फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट बुधवार को एक्सपायर हो जाएंगे और फिजिकल रूप से इन्हें सेटल किया जाएगा। 


अब एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक में मर्जर हो चुका है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। 40 अरब डॉलर का यह मर्जर एक जुलाई से प्रभावी हो गया। कंपनी ने 13 जुलाई रेकॉर्ड डेट तय की है। यानी आज एचडीएफसी के शेयरों की ट्रेडिंग का आखिरी दिन है। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के रिवर्स मर्जर के साथ ही एचडीएफसी बैंक निफ्टी का नया बाहुबली बन गया है।  

इंडेक्स में बैंक का वेटेज मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज से ज्यादा हो गया है। 13 जुलाई को एचडीएफसी के शेयरों की ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंज पर बंद हो जाएगी। मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक का वेटेज बढ़कर 14.43 परसेंट पहुंच जाएगा। अभी निफ्टी पर रिलायंस का वेटेज 10.9 परसेंट है जो घटकर 10.8 परसेंट रह जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *