100 रुपये रोजाना बचा कर बना सकते हैं करोड़ों रुपयों का साम्राज्य
मुंबई- आप हर दिन 100 रुपये बचाकर एक करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा एसआईपी है। एसआईपी के जरिए आप सिर्फ 100 रुपये बचाकर 1 करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं। इसका फॉर्मुला काफी आसान है। बता दें कि म्यूचुअल फंड ने लंबी अवधि में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है। कुछ फंड्स ऐसे हैं जिन्होंने 20 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। म्यूचुअल फंड्स के बारे में आजकल ज्यादातर सभी लोगों को पता है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी के जरिए आपको रोजाना 100 रुपये के निवेश से शुरुआत करनी होगी।
अगर आप हर दिन 100 रुपये बचाते हैं तो एक महीने में आप 3 हजार रुपये की बचत करेंगे। इसे अगर आप म्यूचुअल फंड्स में लगाते हैं और आपको सालाना 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 21 साल यानी 252 महीनों में आपका फंड करीब 1,16,05,388 रुपये हो जाएगा। जबकि इस दौरान आप कुल 7,56,000 रुपये ही जमा करेंगे। अगर आपको 20 प्रतिशत की जगह 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो भी आपको करीब 53 लाख रुपये मिलेंगे। अगर आप कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपके अपने निवेश की राशि बढ़ानी होगी।