संजीव पुरी दूसरी बार बन सकते हैं आईटीसी के चेयरमैन 

मुंबई- आईटीसी के संजीव पुरी दूसरी बार चेयरमैन बन सकते हैं। बोर्ड ने उनकी फिर से नियुक्ति की सिफारिश की है। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। कंपनी की सालाना बैठक 11 अगस्त को होगी जिसमें मतदान होगा। कंपनी का एफएमसीजी राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 में 21 फीसदी बढ़कर 29,000 करोड़ रुपये रहा है।  

कुल राजस्व उत्पादों और सेवाओं से 69,480 करोड़ रुपये था। इसमें सिगरेट का हिस्सा 28,206 करोड़ था। पुरी का वेतन पिछले वित्त वर्ष में 53 फीसदी बढ़कर 16.31 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में पुरी का कार्यकाल 21 जुलाई, 2024 को समाप्त हो रहा है, लेकिन आईटीसी बोर्ड ने उनके कार्यकाल को पांच साल और बढ़ाने की सिफारिश की है। यह प्रस्ताव 112वीं वार्षिक आम बैठक में लिया जाएगा. पुरी की वेतन वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब कंपनी के होटल व्यवसाय को अलग करने की चर्चा जोर पकड़ रही है। 

ITC की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले वित्त वर्ष में पुरी के सैलरी पैकेज में 2.88 करोड़ का मूल वेतन, 12.86 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस बोनस और कमीशन, साथ ही कुल 57.38 लाख रुपये के अनुलाभ और अन्य लाभ शामिल हैं। अगर उनके मौजूदा पैकेज को रोजाना के आधार पर कैल्युलेट किया जाए तो उन्हें रोजाना लगभग 4.46 लाख रुपये मिलते है। 

पुरी की वेतन वृद्धि पिछले साल अधिकांश FMCG के शीर्ष अधिकारियों के वेतन कटौती के बिल्कुल विपरीत है। उदाहरण के लिए, नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन के वेतन में 2022 में 6 प्रतिशत की कटौती हुई, जिससे उनका वार्षिक वेतन एक साल पहले के 18.8 करोड़ रुपये से घटकर 17.7 करोड़ रुपये हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *