जिरोधा के टेक्नोलॉजी में गड़बड़ी से निवेशक बीएसई सेंसेक्स ऑप्शन में फंसे
मुंबई- शेयर ब्रोकर जिरोधा की टेक्नोलॉजी में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इससे बीएसई सेंसेक्स के ऑप्शन में निवेशक फंस गए हैं। हालांकि, जिरोधा ने कहा कि वह निवेशकों के मामलों की समीक्षा करेगी और उनके पैसे वापस कर देगी। कंपनी का कहना है कि इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) की ओर से यह दिक्कत शनिवार को सामने आई थी। इससे पहले अप्रैल में भी इसी तरह की समस्याओं के कारण कंपनी ने 700 ट्रेडरों को 3.5 करोड़ रुपये के मुआवजे की पेशकश की थी।
कंपनी ने कहा, हम अपनी ओर से होने वाली समस्याओं को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से जब इनमें से किसी भी इकाई में दिक्कतें पैदा होती हैं तो हम शक्तिहीन होते हैं। हम इस समस्या के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं। कंपनी ने कहा, उसके दो सेटअप में बीएसई लीज्ड लाइनों में रुकावट हुई। इससे अस्थायी दिक्कतें पैदा हुईं। इस दौरान जिन भी ग्राहकों ने अपने ऑर्डर जारी किए वो या तो पूरे नहीं हुए या फिर फंस गए। कई बार इस तरह की दिक्कतों के कारण जिरोधा के ग्राहकों को वित्तीय नुकसान हुआ।