रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर एक साल के शीर्ष पर, मार्केट कैप 18.50 लाख करोड़
मुंबई- देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को खरीदने के लिए इन्वेस्टर्स में होड़ मची हुई है। मुकेश अंबानी की इस कंपनी अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी रिलायंस स्ट्रैटजिक इनवेस्टमेंट्स के डीमर्जर के लिए रेकॉर्ड डेट 20 जुलाई तय की है। इससे सोमवार को बाजार खुलते ही निवेशक रिलायंस के शेयरों पर टूट पड़े।
शुरुआती कारोबार में ही शेयर 4.5 फीसदी की छलांग के साथ 2,775 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 हफ्ते का टॉप लेवल है। बीएसई पर कंपनी का वॉल्यूम 2.5 गुना ऊपर चला गया। मर्जर डील के तहत रिलायंस के शेयरहोल्डर्स को हरेक शेयर पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के चार शेयर मिलेंगे। यानी निवेशकों के पास 19 जुलाई तक रिलायंस का शेयर खरीदने का टाइम है ताकि उन्हें JFSL का शेयर मिल सके। यही वजह है कि रिलायंस का शेयर खरीदने के लिए निवेशकों में होड़ मची हुई है।
अंबानी सितंबर तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) को लिस्ट करने की योजना बना रहे हैं। इससे रिलायंस के 36 लाख शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉक होगी। यह कंपनी कैपिटल के लिहाज से देश की पांचवीं सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी होगी और इसका सीधा मुकाबला पेटीएम और बजाज फाइनेंस के साथ होगा।
जानकारों का कहना है कि अंबानी जुलाई या अगस्त में रिलायंस स्ट्रैटजिक इनवेस्टमेंट की लिस्टिंग और अलॉटमेंट के लिए रेकॉर्ड डेट की घोषणा कर सकते हैं। इस कंपनी का नाम जेएफएसएल किया जाएगा। कंपनी की एजीएम में अंबानी इसके रोडमैप के बारे में विस्तार से बता सकते हैं। कंपनी ने अब तक एजीएम की डेट घोषित नहीं की है।
रिलायंस स्ट्रैटजिक इनवेस्टमेंट के डीमर्जर और लिस्टिंग से पहले रिलायंस के शेयर की कीमत 3,000 रुपये तक जा सकती है। घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक जेएफएसएल के शेयर की कीमत 190 रुपये हो सकती है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मोर्गन के मुताबिक जियो फाइनेंशियल का शेयर 189 रुपये का हो सकता है। जेफरीज ने इसकी कीमत 179 रुपये और सेंट्रम ब्रोकिंग ने 157 से 190 रुपये रहने का अनुमान जताया है।
मोतीलाल ने रिलायंस के शेयर को 2,825 रुपये तक जाने का लक्ष्य दिया है। इसमें जेएफएसएल की वैल्यू शामिल नहीं है। वैश्विक निवेश फर्म यूबीएस ने रिलायंस के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और 3,000 रुपये का लक्ष्य दिया है जबकि जेपीमोर्गन ने इसे 2,960 रुपये पर बरकरार रखा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि अगर रिलायंस फाइनेंशियल सेक्टर में अपनी योजना का खुलासा करती है तो जेएफएसएल ट्रिगर बन सकता है। ब्रोकरेज ने रिलायंस के शेयर का टारगेट प्राइस 2,850 रुपये रखा है।