देश में औसत सैलरी के मामले में उत्तर प्रदेश आगे, 20,730 रुपये है कमाई
मुंबई- देश में औसत सैलरी के मामले में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। 2022 में उत्तर प्रदेश में एवरेज मंथली सैलरी 20,730 रुपये रही। पश्चिम बंगाल 20,210 रुपये की एवरेज सैलरी के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। देश का सबसे बड़ा औद्योगिक राज्य एवरेज सैलरी के मामले में तीसरे नंबर पर रहा।
राज्य में औसत सैलरी 20,110 रुपये रही। बिहार 19,960 रुपये की एवरेज सैलरी के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रहा। राजस्थान और मध्य प्रदेश 19,740 रुपये की एवरेज सैलरी के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे। तमिलनाडु (19,600 रुपये) सातवें, आईटी इंडस्ट्री का हब कर्नाटक (19,150 रुपये) आठवें और गुजरात (18,880 रुपये) नौवें नंबर पर रहे।
देश में सालाना औसत सैलरी 18,91,085 रुपये है। 11,570 सैलरी सर्वे के एनालिसिस के आधार पर यह दावा किया गया है। इसके मुताबिक पुरुषों और महिलाओं की सैलरी में बहुत अंतर है। पुरुषों की औसत सैलरी जहां 19,53,055 रुपये है वहीं महिलाओं का औसत वेतन 15,16,296 रुपये है।
मैनेजमेंट और बिजनस से जुड़े लोगों की सालाना एवरेज इनकम सबसे ज्यादा 29,50,185 रुपये है। इसके बाद लॉ फील्ड से जुड़े लोगों की सालाना औसत सैलरी 27,02,962 रुपये है। साथ ही एक्सपीरिएंस का भी कमाई में बड़ी भूमिका है। 20 साल से अधिक अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल्स की औसत सैलरी 38,15,462 रुपये है।
महाराष्ट्र का सोलापुर नंबर वन शहर के रूप में उभरा है। इस शहर में सालाना औसत सैलरी 28,10,092 रुपये है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई 21,17,870 रुपये की एवरेज एनुअल सैलरी के साथ दूसरे नंबर पर है। आईटी हब बेंगलुरु में सालाना औसत सैलरी 21,01,388 रुपये है। इस लिस्ट में दिल्ली चौथे नंबर पर है। यहां एवरेज सालाना सैलरी 20,43,703 रुपये है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सालाना औसत सैलरी 19,94,259 रुपये है जबकि जोधपुर में यह 19,44,814 रुपये है। पुणे और श्रीनगर में प्रोफेशनल्स की एवरेज सालाना सैलरी 18,95,370 रुपये है। हैदराबाद में यह 18,62,407 रुपये है।
जहां तक दुनिया में एवरेज मासिक सैलरी की बात है तो यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड पहले नंबर पर है। इस देश के लोगों की औसत मासिक सैलरी (टैक्स के बाद) 5,11,142 रुपये है। इस लिस्ट में लक्जमबर्ग दूसरे, सिंगापुर तीसरे और अमेरिका चौथे नंबर पर है। अमेरिका के लोगों की एवरेज सैलरी 3,84,988 रुपये है। जापान 26वें और चीन 46वें स्थान पर है। चीन के लोगों की एवरेज सैलरी 82,698 रुपये है। भारत इस लिस्ट में 63वें नंबर पर है। देश के लोगों की एवरेज सैलरी 48,164 रुपये है।