अदाणी एंटरप्राइजेज ने ट्रेन टिकट बुक करने वाली कंपनी में खरीदा हिस्सा
मुंबई- अडाणी एंटरप्राइजेज ने स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) के 30% स्टेक्स खरीद लिए हैं। इस बात की जानकारी अडाणी एंटरप्राइजेज ने शनिवार (8 जुलाई) को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। पिछले महीने ही अडाणी एंटरप्राइजेज ने SEPL की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की बात कही थी।
कंपनी के स्टेटमेंट के मुताबिक, अडाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी अडाणी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (ADL) ने SEPL के 29.81% स्टेक्स करीब 3.56 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023) में SEPL का कारोबार 4.51 करोड़ रुपए का रहा था।
SEPL का अधिग्रहण करके अडाणी ग्रुप रेलवे सेक्टर में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। अडाणी एंटरप्राइजेज अब जल्द ही ‘ट्रेनमैन’ के जरिए ऑनलाइन ट्रेन टिकटों की सेल करेगी। ट्रेनमैन में अडाणी ग्रुप का निवेश ट्रैवल बुकिंग और इंफॉर्मेशन सेक्टर में उसका दूसरा वेंचर है। इससे पहले अक्टूबर 2021 में अडाणी एंटरप्राइजेज ने फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड के माइनॉरिटी स्टेक खरीदे थे।
इससे पहले अडाणी एंटरप्राइजेज ने बताया था, ‘अडाणी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड (ADL) ने स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण के संबंध में शेयर परचेज एग्रीमेंट (SPA) पर हस्ताक्षर किए हैं।’ स्टार्क एंटरप्राइजेज ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘ट्रेनमैन’ की पेरेंट कंपनी है।
स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को ‘ट्रेनमैन’ के नाम से भी जाना जाता है। गुरुग्राम बेस्ड स्टार्क एंटरप्राइजेज ही इस प्लेटफॉर्म ऑपरेट करता है। IIT-रुड़की के ग्रैजुएट विनीत चिरानिया और करण कुमार ट्रेनमैन के फाउंडर है। ‘ट्रेनमैन’ को विनीत और करण ने 2011 में बनाया था। ये इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अधिकृत ट्रेन टिकट बुकिंग स्टार्ट-अप है।
यह एक इंडियन ट्रैवल बुकिंग एप्लिकेशन है, जो पैसेंजर्स को कई तरह की सर्विसेज प्रोवाइड कराती है। इस ऑल-इन-वन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग के अलावा आप PNR स्टेटस, कोच की पोजिशन, ट्रेन का लाइव स्टेटस और सीट की अवेलेबिलिटी जैसी कई जानकारी हासिल कर सकते हैं।