रिलायंस इंडस्ट्रीज के 36 लाख शेयरधारकों के लिए खुशी, यह है योजना  

मुंबई- रिलायंस इंडस्ट्रीज के 36 लाख शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। इस साल दिवाली से पहले उन्हें तगड़ा गिफ्ट मिल सकता है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी सितंबर तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) को लिस्ट करने की योजना बना रहे हैं। इससे रिलायंस के 36 लाख शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉक होगी।  

यह कंपनी कैपिटल के लिहाज से देश की पांचवीं सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी होगी और इसका सीधा मुकाबला पेटीएम और बजाज फाइनेंस के साथ होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। 

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मोर्गन के मुताबिक जियो फाइनेंशियल का शेयर 189 रुपये का हो सकता है। जेफरीज ने इसकी कीमत 179 रुपये और सेंट्रम ब्रोकिंग ने 157 से 190 रुपये रहने का अनुमान जताया है। जानकारों का कहना है कि अंबानी जुलाई या अगस्त में रिलायंस स्ट्रैटजिक इनवेस्टमेंट की लिस्टिंग और अलॉटमेंट के लिए रेकॉर्ड डेट की घोषणा कर सकते हैं। इस कंपनी का नाम जेएफएसएल किया जाएगा। कंपनी की एजीएम में अंबानी इसके रोडमैप के बारे में विस्तार से बता सकते हैं। कंपनी ने अब तक एजीएम की डेट घोषित नहीं की है। 

जेपी मोर्गन ने रिलायंस के शेयर का टारगेट प्राइस 2,960 रुपये रखा है। रिलायंस का शेयर शुक्रवार को 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 2635.45 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जैसे ही कंपनी अपनी बिजनस स्ट्रैटजी और टारगेट्स की घोषणा करेगी, रिलायंस के शेयर की वैल्यू बढ़ सकती है। डिमर्जर और लिस्टिंग से पहले रिलायंस के शेयर फोकस में रहेंगे। इसकी वजह यह है कि रिलायंस के शेयरधारकों को हरेक शेयर पर जियो फाइनेंशियल का एक शेयर मिलेगा।  

पिछले तीन महीने में रिलायंस का शेयर 13 फीसदी चढ़ चुका है। मार्केट के जानकार देवेन चोकसी ने कहा कि यह कंपनी 1,50,000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ शुरुआत कर रही है। एनबीएफसी की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस की नेटवर्थ 44,000 करोड़ रुपये है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *