दो कप चाय बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, जानिए इसे कैसे कर सकते हैं  

मुंबई- अगर आप सिर्फ शाम की चाय छोड़ दें तो करोड़पति बन सकते हैं। सिर्फ सही समय और सही जगह पर निवेश करना होगा। करोड़पति बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। थोड़ी की प्लानिंग, सही समय पर निवेश के साथ आप इसे आसानी से पूरा कर सकते हैं।  

अगर आप सही वक्त पर इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दें तो करोड़पति बनने का आपको सपना आसानी से पूरा हो सकता है। आपको जानकार हैरानी होगी सिर्फ शाम की चाय छोड़कर आप इसे पूरा कर सकते है। अधिकांश लोग दिन में कम से कम दो कप चाय जरूर तो पीते ही है। यानी रोज कम से कम आप 20 से 30 रुपये इसपर खर्च करते हैं। 

​अब इस 30 रुपये को अगर आप चाय के बजाए म्यूचुअल फंड के एसआईपी (सिस्टैमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) में निवेश करते हैं तो आपको इसका अच्छा रिटर्न मिल सकता है। लॉन्ग टर्म निवेश में तगड़ा रिटर्न मिल सकता है। आप अगर हर महीने 300 रुपयों की बचत कर ले तो डेढ़ करोड़ रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं। अगर आपकी उम्र 20 साल है और आप हर दिन 30 रुपए बचाकर एसआईपी में निवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र तक आप करोड़पित बन सकते हैं। हर दिन 30 रुपए जमा का मतलब एक महीने में 900 रुपए। इन पैसों को आप लॉन्ग टर्म के लिए SIP में इन्वेस्ट करें। एसआईपी पर आपको औसत तौर पर 12.5 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है। 

अगर आप SIP में हर महीने 600 रुपये का निवेश करते हैं तो 15 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है। इस कैलकुलेशन के हिसाब से 40 सालों में आपका कुल निवेश 2,88,000 रुपये हो जाएगा। 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब से आपके निवेश की कुल वैल्यू 1,88,42,253 रुपये हो जाएगी। अगर आपको इसपर 20 फीसदी की रिटर्न मिला तो आपका 600 रुपये का ये निवेश 40 साल में 10,18,16,777 रुपये बन जाएगा।  

म्यूचुअल फंड पर कंपाउंडिंग का लाभ मिलने से आपका छोटा निवेश लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड बनकर तैयार हो जाता है। सबसे खास बात कि हमेशा निवेश आपको फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर ही करनी चाहिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *