टमाटर की कीमतें अब 162 रुपये के पार, बनारस में पहुंची 107 रुपये किलो
मुंबई- टमाटर की कीमतों में कमी के आसार फिलहाल नहीं हैं। अब यह 162 रुपये किलो के पार पहुंच गई हैं। महानगरों में यह कोलकाता में 152 रुपये, दिल्ली में 120 रुपये, चेन्नई में 117 और मुंबई में 108 रुपये किलो बिक रहा है।
पूरे देश में बृहस्पतिवार को औसत कीमत 95.58 रुपये किलो रही। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सबसे अधिक 162 रुपये किलो रही। राजस्थान के चुरू में सबसे कम 32 रुपये किलो कीमत रही। गुरुग्राम में यह 140 रुपये, वाराणसी में 107 रुपये और भोपाल में 90 रुपये रही।