एचडीएफसी विलय के बाद एसबीआई की योजना, चार अधिकारियों को देगा नया रोल
मुंबई- एचडीएफसी विलय के बीच देश के सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने वरिष्ठ नेतृत्व पदों में फेरबदल कर रहा है। एसबीआई कम से कम चार प्रमुख अधिकारियों को नई भूमिका देने की तैयारी में है। इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि वैश्विक बाजारों के प्रभारी मुख्य महाप्रबंधक राजय सिन्हा एसबीआई की ब्रोकरेज शाखा एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी का पदभार संभालेंगे। सिन्हा ने अमिताव चटर्जी की जगह लेंगे, जो अब कॉर्पोरेट ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की देखरेख के लिए बैंक में लौटेंगे। उन्होंने कहा कि चटर्जी अपनी नई भूमिका में उप प्रबंध निदेशक होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, नंद किशोर ने पिछले सप्ताह मुंबई में वैश्विक बाजार प्रभाग के उप प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल लिया है, जबकि अभिजीत चक्रवर्ती को एसबीआई कार्ड में प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में प्रोमोट किया गया है।
बता दें कि सरकार द्वारा संचालित भारतीय स्टेट बैंक ऐसे समय में अपने प्रभाव को मजबूत कर रहा है जब एचडीएफसी बैंक लिमिटेड और एचडीएफसी लि. इस क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर का एक नया बड़ा प्रतिद्वंद्वी पैदा कर दिया है।