इस शेयर में मिला 13 हजार पर्सेंट का फायदा, एक लाख का बना 1.38 करोड़
मुंबई- वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज के शेयर ने पिछले तीन साल में निवेशकों को 13,000 फीसदी से अधिक का बंपर रिटर्न दिया है। यह एक सोलर पैनल मार्केट कंपनी का शेयर है।
वारी रिन्यूएबल्स का शेयर 3 जुलाई 2020 को 8.22 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर अब 5 जुलाई 2023 को 1158 रुपये पर जा पहुंचा है। इस दौरान यह शेयर निवेशकों को 13,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। अगर आप वारी रिन्यूएबल्स के शेयर में 3 साल पहले 1 लाख रुपये लगाते तो आज 1.38 करोड़ रुपये के मालिक होते। इसकी तुलना में सेंसेक्स इस दौरान 81.78 फीसदी चढ़ा है। बु
धवार दोपहर इस शेयर में 1.96 फीसदी या 22.30 रुपये की तेजी देखी गई। बीएसई पर इस शेयर का 52 वीक हाई 1174.50 रुपये है। वहीं 52 हफ्ते का निचला स्तर 290.10 रुपये है। बुधवार को बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,407.76 करोड़ रुपये हो गया।
मार्च 2023 तिमाही तक कंपनी में एक प्रमोटर की 74.51 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, 11,119 पब्लिक शेयरहोल्डर्स की कंपनी में 25.49 फीसदी हिस्सेदारी थी। इनमें ले 10,646 लोगों के पास 24.12 लाख शेयर्स या 11.69 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, कंपनी में केवल 22 शेयरधारकों के पास 5.08 फीसदी हिस्सेदारी थी।
टेक्निकल्स की बात करें तो वारी रिन्यूएबल्स के शेयर का आरएसआई 66.2 पर है। जो यह बताता है कि यह शेयर ना तो ओवरसोल्ड जोन में है और ना ही ओवरबॉट जोन में है। वारी रिन्यूएबल्स का शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर लेकिन 5 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है।