सरकार स्टार्टअप को सुविधाएं देना चाहती है, नियामक नहीं बनेगी- पीयूष गोयल 

मुंबई- स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। इस बीच वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार स्टार्टअप को सुविधाएं देना चाहती है, ना कि नियामक बनना चाहती है। हमारी भूमिका हमेशा एक सुविधाप्रदाता की रहेगी और मैं सरकार को इस क्षेत्र का प्रशासक या नियामक बनते नहीं देखता। इस परिवेश के जो भी हितधारक हैं, वह खुद ही इसे चलाएंगे। 

स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन में गोयल ने कहा, यहां से संदेश जाना चाहिए कि इसमें भाग लेने वाले सभी 22 देशों की संयुक्त प्रतिबद्धता ये है कि सरकारें स्टार्टअप की तरफ से किए जा रहे काम की प्रगति में बाधा नहीं डालेंगी। इसका सबसे अच्छा तरीका स्टार्टअप ईकोसिस्टम से बाहर होना है। सरकार इस ईकोसिस्टम को चलाने का काम नहीं करेगी। 

गोयल के अनुसार सरकार का काम उभरते उद्यमियों को शुरुआती प्रोत्साहन देना या शुरुआती वित्तपोषण मुहैया कराना है। भारत स्टार्टअप की दुनिया को एक खास मौका दे रहा है। भारत में कुशल प्रतिभा वाले लोग हैं। यहां स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने दुनियाभर की स्टार्टअप कंपनियों को भारत आने और यहां अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *