पहले की तुलना में सस्ते हुए मोबाइल फोन, टीवी, रेफ्रिजरेट और अन्य सामान
मुंबई-मोबाइल, टीवी और रेफ्रिजरेटर सहित कई होम अप्लायंस जीएसटी लागू होने से पहले की तुलना में आज से सस्ते हो गए हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी के पहले की तुलना में इस समय इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स 19% तक सस्ते हैं।
यानी जो लोग नया फोन या इलेक्ट्रिक सामान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें अब 3 से 19% तक टैक्स कम देना होगा और कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट्स की कीमत कम कर सकती हैं। वित्त मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से ऐसे प्रोडक्ट्स की लिस्ट जारी की है।
पहले मोबाइल फोन खरीदने पर लोगों को 31.3% का GST देना होता था, लेकिन अब सिर्फ 12% GST देना होता है। वहीं, मोबाइल फोन मैनुफैक्चरर्स भी दाम में कटौती कर सकते हैं। पहले किसी भी प्रकार के TV खरीदने पर लोगों को 31.3% GST देना पड़ता था। अब 27 इंच या इससे कम साइज का टीवी खरीदने पर अब 18% GST देना होगा।
वहीं, 32 इंच या इससे ऊपर के साइज के TV पर लगने वाले GST पर कोई बदलाव नहीं किया गया है।खास बात ये है कि ज्यादातर कंपनियां कम से कम 32 इंच या इससे ऊपर के साइज के TV बनाती हैं। ऐसे में TV खरीदने पर लोगों को राहत नहीं मिलेगी।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक होम अप्लायंस जैसे- गीजर, पंखे, कूलर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मिक्सर, जूसर, वैक्यूम क्लीनर आदि इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स 13.3% की राहत दी गई है। इन प्रोडक्ट्स को खरीदने पर अब लोगों को 12% GST देना होगा। पहले इन प्रोडक्ट्स पर 31.3% GST देना होता था।