घट रही है छोटी कारों की मांग, यूटिलिटी में बढ़ रही ग्राहकों की दिलचस्पी
मुंबई- कारों के शौकीन ग्राहकों की पसंद अब छोटी की बजाय बड़ी कारें होने लगी हैं। तमाम कंपनियों के आंकड़े बताते हैं कि यूटिलिटी और एसयूवी जैसी बड़ी गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। मारुति सुजुकी ने कहा, उसकी मिनी कार जैसे अल्टो, एसप्रेसो की बिक्री 14,442 से घटकर 14,054 यूनिट रह गई है। स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर में भी 17 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा की बिक्री में दोगुना की तेजी दर्ज की गई है।
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा, अप्रैल से जून तिमाही में एसयूवी बाजार में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 21 फीसदी हो गई है, जो एक साल पहले केवल 8.5 फीसदी थी। कंपनी के पास 3.55 लाख यूनिट के ऑर्डर लंबित हैं।
टोयोटा किर्लोस्कर ने कहा, कैमरी, हाइब्रिड, फॉर्च्यूनर, लिजेंडर और ग्लैंजा जासी कारों की अच्छी मांग है। कंपनी इसके लिए तीन पालियों में निर्माण कर रही है। कंपनी की थोक बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 19,608 रही है। ह्यूंडई ने कहा, उसके वर्तमान उत्पादों की मांग बनी है, फिर भी वह एसयूवी लाने की योजना पर काम कर रही है, क्योंकि इसकी मांग बढ़ रही है।
उधर, जनवरी से लेकर जून तक के बीच पहली छमाही में रिकॉर्ड 20 लाख यात्री वाहनों की बिक्री हुई है। एक साल पहले समान अवधि में बिके 18.31 लाख वाहनों की तुलना में यह 10 फीसदी अधिक है। जून में कंपनियों ने कुल 3.27 लाख यूनिट की बिक्री है जो एक साल पहले समान अवधि में 3.21 लाख थी।
ऑटो कंपनियों के लिए जून मिला-जुला रहा है। घरेलू बाजार में बिक्री जहां तेजी में रही है, वहीं निर्यात के मोर्चे पर बिक्री घट गई है। शनिवार को कंपनियों के जारी आंकड़ों के मुताबिक, मारुति की बिक्री दो फीसदी बढ़कर 1,59,418 यूनिट पर पहुंच गई है। मई में इसकी बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 1.33 लाख रही थी। हालांकि, निर्यात 17 फीसदी गिरकर 19,770 यूनिट रहा है।
किआ- इसकी बिक्री 19 फीसदी गिरकर 19,391 यूनिट रही है। इसने डीलरों के पास कुल 24,024 गाड़ियां भेजी थी। हालांकि, घरेलू बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 1.36 यूनिट रही है। कंपनी ने कहा, मध्यम एसयूवी में उसका लक्ष्य शीर्ष पर जाने का है। इसलिए उसने सेल्टोस को लॉन्च किया है।
एमजी मोटर- इसकी बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 5,125 यूनिट रही है। इसमें खुदरा बिक्री 4,504 इकाई रही। कंपनी ने कहा, बिपरजॉय की वजह से ग्राहकों की मांग कुछ हिस्सों में कम हो गई। इसका असर वाहनों की बिक्री पर पड़ा।
ह्यूंडई- कंपनी की थोक बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 65,601 यूनिट्स रही है। घरेलू बिक्री दो फीसदी तेजी के साथ 50,001 इकाई रही है। निर्यात में इस दौरान 17 फीसदी की तेजी आई और यह 15,600 इकाई रहा। ग्राहकों की वरना, क्रेटा और टक्सन की मांग है। होंडा कार्स की घरेलू बिक्री 35 फीसदी गिरकर 5,080 यूनिट पर आ गई है। निर्यात 2,502 यूनिट से घटकर 2,112 यूनिट रहा है।