15 दिन में घट जाएंगे टमाटर के दाम, एक माह में सामान्य होंगी कीमतें 

मुंबई- केंद्र सरकार का कहना है कि अगले 15 दिनों में टमाटर की कीमतें कम हो जाएंगी। अगले एक माह में सोलन और सिरमौर से फसल की आवक से कीमतें सामान्य हो जाएंगी। इस समय खुदरा कीमत सौ रुपये होने से पूरे देश में हाहाकार मचा है। पूरे देश में शुक्रवार को टमाटर का औसत मूल्य 56.58 पैसे प्रति किलोग्राम है। जबकि फुटकर में टमाटर कहीं 100 तो कहीं 120 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। 

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, टमाटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी हर साल का ट्रेंड है, क्योंकि इस दौरान देश में प्रत्येक कृषि वस्तु मूल्य चक्र में एक मौसमी स्थिति से गुजरती है। ऐसा ही जून में हुआ और कीमत ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। उस पर मौसम की मार और जलवायु परिवर्तन की मार ने फसल पर भी असर डाला और क्योंकि टमाटर जल्द ही खराब होने वाली वस्तु है। इसका ज्यादा दूरी तक परिवहन भी संभव नहीं है। ऐसे में टमाटर के संरक्षण को लेकर विभाग ने आज से ग्रैंड टमैटो चैलेंज शुरु किया है, इसमें दो चरणों में बंटा यह एक तरह का हैकथॉन है।  

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा यह तेजी मौसमी है, पिछले साल आज ही के दिन टमाटर की कीमत अखिल भारतीय स्तर पर औसत 51.50 पैसे थी जो कि आज 49 रुपये प्रति किलो है, इससे साबित होता है कि यह मौसमी तेजी है, जो कि जल्द ही नीचे जाएगी। क्योंकि हिमाचल से आने वाला टमाटर कीमतों पर तुरंत प्रभाव डालेगा। उन्होंने कहा टमाटर का प्रबंधन एक जटिल समस्या है। सरकार इसके लिए प्रयासरत है और साल भर निर्बाध आपूर्ति के लिए काम कर रहे हैं। 

दिल्ली में टमाटर की कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम है। शिमला में यह कीमत 80 रुपये, कोलकाता में यह दाम 105, मुंबई में 48 रुपये, चेन्नई में 88 रुपये और लखनऊ और नोएडा में 100 रुपये प्रति किलोग्राम रायपुर में 99 रुपये हैं। बेंगलुरु में 54 रुपये प्रति किलोग्राम है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *