कचोलिया और दमानी ने इस बैंक के शेयर जमकर खरीदे, आ सकता है आईपीओ
मुंबई- दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया और डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी बेंगलुरु के जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्री आईपीओ फंडिंग राउंड में बड़ा निवेश किया है। दरअसल जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ लाने की तैयार कर रहा है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्री आईपीओ फंडिंग में इनाम होल्डिंग्स के आकाश भंसाली, दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया, राधाकिशन दमानी और आकाश प्रकाश जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।
प्री आईपीओ फंडिंग्स में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने राधाकिशन दमानी और आशीष कचौलिया जैसे दिग्गज निवेशक का ध्यान आकर्षित किया है। बैंक ने पीओ फंडिंग राउंड में 560 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने यह रकम हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और फंड्स से जुटाई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के आखिरी में आईपीओ में बैंक की कम से कम 1500 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की योजना है। बैंक अगले महीने इसके लिए ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स फाइल करेगा। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, लिस्ट होने वाला पांचवां स्मॉल फाइनेंस बैंक होगा। देश में इस समय 12 स्मॉल फाइनेंस बैंको को लाइसेंस मिला है। मार्च 2023 के अंत में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का कुल कर्ज 17760 करोड़ था जबकि 1 साल पहले यह 13000 करोड़ था।
बता दें कि बैंक में 9 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल, मॉर्गन स्टैनेली प्राइवेट इक्विटी, इलेक्ट्रिक एप्लायंसेज कंपनी हैवेल्स ग्रुप, अमांसा और इनाम की है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक एक छोटा वित्त बैंक है, जिसने 28 मार्च, 2018 को परिचालन शुरू किया था।