मेट्रोपोलिटन स्टॉक एक्सचेंज के तीन अधिकारियों ने 33 लाख में किया सेबी से समझौता 

मुंबई- मेट्रोपोलिटन स्टॉक एक्सचेंज लि. (एमएसईएल) में नियमों का उल्लंघन करने के मामले में इसके तीन अधिकारियों ने 33 लाख रुपये देकर सेबी के साथ मामले का निपटान कर लिया। इसमें पूर्व अंतरिम सीईओ बालू नायर, कुणाल संघवी और कुंदन जमवार हैं। एक दूसरे मामले में एनएसई के भी तीन अधिकारियों रवि वाराणसी, केएस सोमसुंदरम और मयूर सिंधवाद ने भी मामले का निपटान किया है। 

बता दें कि एमएसईएल में तमाम मामलों की सेबी जांच कर रही है साथ ही कारपोरेट मंत्रालय भी इसकी जांच कर रहा है। एमएसईएल में फंडों की हेराफेरी और अन्य मामलों में यह जांच हो रही है। साथ ही इसके नेटवर्थ में कमी से इसकी वर्तमान एमडी लतिका खंडू का रिन्यूअल भी अटका है।  

उधर, सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने भी इस मामले में जांच शुरू की है। खबर है कि पिछले दिनों सीबीआई ने बोर्ड के कुछ सदस्यों को बुलाया था। मुंबई में चल रही इस जांच में आगे और कुछ अधिकारियों को बुलाए जाने की खबर है। हालांकि एमएसईएल ने कुछ दिन पहले अर्थलाभ के सवाल पर धमकी भरा ईमेल भेजा था जिसमें उसने कहा था कि इस खबर पर वह कार्रवाई करेगा। कंपनमी ने सीधे सवालों का जवाब देने की बजाय तमाम मीडिया को इसी तरह की धमकी दी थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *