एक्सिस बैंक सहित सात सहकारी बैंकों पर आरबीआई का करोड़ों का जुर्माना
मुंबई- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नियमों की अनदेखी के कारण तीन प्राइवेट बैंक समेत 10 बैंकों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है। जिन बैंकों पर जुर्माना लगाया गया है, उनमें कई बड़े नाम शामिल हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों की अनदेखी मामले में जम्मू एंड कश्मीर बैंक (J&K Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एक्सिस बैंक पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है। इसके अलावा 7 को ऑपरेटिव बैंकों पर भी पेनेल्टी लगी है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा एक्शन लेते हुए देश के बड़े बैंकों पर पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक और जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर पेनेल्टी लगी है। क्रेडिट कार्ड नियम उल्लंघन के कारण इन बैंकों पर ये जुर्माना लगा है। इनके अलावा 7 सहकारी बैंकों पर भी जुर्माना लगा है। आरबीआई ने 26 जून को टेक्सटाइल ट्रेडर्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, पानीहाटी को-ऑपरेटिव बैंक, द बेरहामपुर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक, सोलापुर सिद्धेश्वर सहकारी बैंक, उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और उत्तरपारा को-ऑपरेटिव बैंक पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है।
रिजर्व बैंक ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना, बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर भी 1.45 करोड़ रुपये, और एक्सिस बैंक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी तरह से उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 28 लाख, टेक्सटाइल ट्रेडर्स को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 4.50 लाख रुपये, पानीहाटी सहकारी बैंक और उत्तरपारा सहकारी बैंक पर 2.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी तरह से सोलापुर सिद्धेश्वर सहकारी बैंक पर 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं उज्जैन नागरिक सहकारी बैंक , द बेरहामपुर को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा था कि ग्राहकों पर क्या असर होगा। आपको बता दें कि आरबीआई द्वारा बैंकों पर लगाए गए जुर्माने का असर ग्राहकों पर नहीं होगा। ग्राहकों की सर्विस पहले की तरह की जारी रहेगी। उनकी जमापूंजी बैंकों पर पूरी तरह सुरक्षित है। उनके लेनदेन या फिर समझौते या लोन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ये जुर्माना बैंकों पर नियमों की अनदेखी के कारण लगा है।