टाटा मोटर्स का शेयर जा सकता है 790 रुपये, इस साल में 43 पर्सेंट फायदा दिया
मुंबई- टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर ने इस साल जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया है. मजबूत घरेलू डिमांड के साथ-साथ सब्सिडियरी कंपनियों के अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से कंपनी के शेयर में इस साल में अब तक 43 फीसदी ज्यादा उछाल देखने को मिला है।
कंपनी के शेयर में कल 0.90 फीसदी के उछाल के साथ 564.70 रुपये के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इस तरह इस स्टॉक में इसके 52-वीक के उच्च स्तर के करीब कारोबार हो रहा था। कंपनी के शेयरों का एक साल का उच्च स्तर 585.90 रुपये है।
इस स्टॉक में पिछले एक महीने में 8 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला है। पिछले छह महीने में यह शेयर करीब 47 फीसदी तक चढ़ चुका है। इसी तरह टाटा मोटर्स के शेयर में पिछले एक साल में करीब 37 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। टाटा मोटर्स का शेयर 23 मार्च 2020 को 66.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
इस लेवल से देखा जाए तो मार्च 2020 से अब तक इस स्टॉक के दाम में 753 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इसका मतलब है कि 23 मार्च 2020 को इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश करने वाले व्यक्ति ने अगर अपने इंवेस्टमेंट को अब तक होल्ड किया होगा तो उनके इंवेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर इस समय 8.53 लाख रुपये हो गई होगी।
जेफरीज ने इस स्टॉक का टार्गेट मूल्य 665 रुपये के पूर्व के स्तर से बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया है। हालांकि, यह स्टॉक का बेस टार्गेट है। वहीं, अगर अधिकतम लक्ष्य की बात की जाए तो जेफरीज को लगता है कि इस शेयर का भाव 790 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच सकता है।

