अब एक ही पॉलिसी में मिलेगा हेल्थ, लाइफ और अन्य उत्पादों का फायदा 

मुंबई- यदि आप हेल्थ, लाइफ और निवेश के लिए अलग-अलग पॉलिसी लेकर परेशान हो गए हैं. या फिर कौन सी पॉलिसी लें, इस बात को लेकर संशय में है तो अब आपके लिए अच्छी खबर आने वाली है। अब आपको बीमा कंपनियां एक ही पॉलिसी में तीनों का फायदा देने वाली हैं। 

बीमा नियामक इरडा ने सभी बीमा कंपनियों को कॉम्बो पॉलिसी लाने के लिए मंजूरी दे दी है. जिसका मतलब यह है कि अब आपके सामने ऐसी कई पॉलिसी आने वाली है, जिसमें आपको एक साथ कई लाभ मिल पाएंगे। ऐसे बीमा उत्पाद जहां जीवन बीमा प्रमुख बीमाकर्ता के रूप में कार्य करता है. यह कदम ग्राहकों को एक ही पॉलिसी के तहत व्यापक बीमा कवरेज खरीदने की अनुमति देगा क्योंकि बीमाकर्ता अब एक साथ कई सेवाएं ले सकते हैं।  

नियामक ने कहा कि कॉम्बो उत्पादों की पेशकश करने वाली बीमा कंपनियों को आईआरडीएआई द्वारा निर्धारित मौजूदा मानदंडों का पालन करना होगा। आने वाले 3 इन 1 पॉलिसी के कॉम्बो ऑफर के बारे में इस क्षेत्र के अनुभवी लोगों का कहना है कि कंपनियों को कॉम्बो ऑफर लांच करने के लिए कम खर्च करना होगा। यानी पॉलिसी मैनेज करने की लागत में भी कमी आई है। जिसका लाभ कंपनियां अपने ग्राहकों को भी दे सकती है। कॉम्बो पॉलिसी में प्रिमियम की राशि कम हो सकती है। यानी आम पॉलिसी धारकों को कम प्रीमियम भुगतान का लाभ भी मिल सकता है। 

नियामक ने यूलिप के लिए अलग-अलग फंड पहचान संख्या (एसएफआईएन) निकासी प्रक्रिया को खत्म करने का भी फैसला किया है. बीमा कंपनियों को अभी भी प्रत्येक अलग-अलग फंड और यूनिट-लिंक्ड बीमा योजनाओं के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) के लिए समय-समय पर संशोधित आईआरडीएआई (निवेश) विनियम, 2016 के विनियमन 9 के अनुसार सभी विवेकपूर्ण मानदंडों का पालन करना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *